Bokaro: बोकारो के सेक्टर-9 बड़ा खटाल मस्जिद के पीछे स्थित इलाके में रविवार की रात सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। राहुल कुमार नामक युवक ने बताया कि वह अपने घर की सुरक्षा के लिए दीवार पर कैमरा लगा रहा था, तभी रंजीत यादव और उसके परिवार के लोग आकर कैमरा हटाने की धमकी देने लगे।
दारू पीकर हमला करने का आरोप
पीड़ित के अनुसार, आरोपी पक्ष शराब के नशे में था और गाली-गलौज करने के बाद लाठी-डंडे से हमला कर दिया। घटना के दौरान राहुल, उसकी बहन और दो अन्य महिलाओं को गंभीर चोटें आईं। कैमरा तोड़ने के प्रयास में झगड़ा इतना बढ़ा कि स्थानीय लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा।
थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए भेजा। राहुल कुमार ने बताया कि उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी रंजीत कुमार यादव और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी अब तक फरार
थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। हालांकि मुख्य आरोपी रंजीत यादव फिलहाल फरार है। पुलिस का कहना है कि उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

