Hindi News

आगामी 15 मई तक चलेगा स्वच्छता पखवारा, विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आम लोगों को किया जाएगा जागरूक


Bokaro: राज्य भर में स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में भी आगामी 15 मई तक स्वच्छता पखवारा मनाया जाएगा। इस दौरान कई गतिविधियों जिले भर में आयोजित की जाएगी।

बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी., डीपीएलआर मेनका, कार्यपालक अभियंता चास रामप्रवेश राम, कार्यपालक अभियंता तेनुघाट शशि शेखर, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/प्रखंड समन्वयक आदि शामिल हुए।

अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने स्वच्छता पखवारा के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए ग्रास रूट तक स्वच्छता के प्रति आम लोगों को जगरूक करने की बात कहीं। उन्हें अपने गांव-पंचायत को माडल बनाने के दिशा में किए जाने वाले कार्य, प्रयासों से अवगत कराने एवं उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित करने को कहा।

पंचायती राज विभाग-पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग कनवर्जेंस के तहत गांवों/पंचायतों को ओडीएफ प्लस बनाने के लिए कार्य कर रही है,लेकिन इसमें आमजनों का सहयोग भी काफी जरूरी है।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों में ग्रामीण विकास विभाग – मनरेगा/स्वच्छ भारत मिशन/15 वें. वित्त आयोग के तहत स्वच्छता के लिए शाकपिट/नाडेप आदि का निर्माण किया गया है, सभी का डाटा विभाग को उपलब्ध कराया गया है,जिओ टैगिंग करते हुए डाटा को अपलोड करें, ताकि गांवों/पंचायतों को वन से थ्री स्टार या थ्री से फाइव स्टार में अपग्रेड किया जारणनीति बनाकर प्रखंड समन्वयक-स्वच्छताग्रही, सोशल मोबलाइजर आदि को लगाकर एक सप्ताह में इस कार्य को पूर्ण करने को कहा। उपस्थित बीडीओ को टीम के साथ रोजगार सेवकों को टैग करने का निर्देश दिया।

मौके पर यूनिसेफ के श्री घनश्याम साह एवं जिला समन्वयक श्री अरविंद गोस्वामी ने स्वच्छता पखवारा के संबंध में विस्तार से उपस्थित अधिकारी/कर्मियों को बताया। स्वच्छता में जिले की क्या स्थिति है,ओडीएफ प्लस में क्या स्थिति है कैसे में सुधार किया जाना है, क्या करना है और कब तक इसे पूरा करना है संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

इन गतिविधियों का होगा आयोजन

स्वच्छता पखवारा के तहत गुरुवार को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला, श्रमदान संग्रहण एवं पृथक्कीकरण, स्वच्छता रैली एवं रात्रि चौपाल, ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन अंतर्गत विभिन्न संरचनों का निर्माण, विशेष ग्राम सभा का आयोजन, विद्यालय स्तर पर स्वच्छता/ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर प्रतियोगिता का आयोजन,ओडीएप प्लस गांव घोषित पूर्व तैयारी एवं अंतिम दिन 15 मई को गांव को ओडीएफ प्लस घोषित करने के साथ ही स्वच्छता पखवारा अभियान के समापन को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बेहतर कार्य करने वाले मुखिया/जल सहिया/कर्मी आदि को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यशाला में चास बीडीओ मिथिलेश कुमार, बेरमो बीडीओ मधु कुमारी, नावडीह बीडीओ संजय सांडिल्य, कसमार बीडीओ विजय कुमार, जरीडीह बीडीओ उज्जवल सोरेन, पेटरवार बीडीओ  शैलेंद्र कुमार चौरसिया, चंदनकियारी बीडीओ अजय वर्मा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक पेयजल एवं स्वच्छता, सोशल मोबलाइजर आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!