Bokaro: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान उपयोग होने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का कमीशनिंग कार्य बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 08 बी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में प्रारंभ हो गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव की निगरानी में ईसीआइएल के अभियंताओं की देख-रेख में सोमवार से शुरू हुआ।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा – निर्देश अनुरूप व गोपनीयता बनाएं रखते हुए कमीशनिंग का कार्य संपादित करने का निर्देश दिया।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत आगामी 25 मई को होने वाले मतदान के लिए उपयोग होने वाली मशीनों के विधानसभावार कमीशनिंग के साथ ही सीलिंग का कार्य किया जाना है। कमीशनिंग कार्य के लिए प्रशिक्षित अधिकारी – कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
06 गिरिडीह लोकसभा निर्चन क्षेत्र (बोकारो जिलान्तर्गत 34-गोमिया एवं 35-बेरमो विधानसभा क्षेत्र) हेतु इस्तेमाल होने वाले वीवीपैट में सिंबल लोडिंग का कार्य किया जा रहा है।
ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का कमीशनिंग आगामी 20 मई 2024 तक क्रमवार किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) सह एसडीओ बेरमो श्री अशोक कुमार, ईवीएम कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी मो. सफीक आलम, प्रभारी पदाधिकारी श्री पियूष , विभिन्न अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।