Hindi News

बोकारो में संचालित कंपनियां सीएसआर दायित्वों के निष्पादन में लाएं तेजीः उपायुक्त


Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिला कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) समिति की बैठक की। बैठक में वित्तीय वर्ष 22- 23 के तहत जिले में विभिन्न कंपनियों-उद्योगों के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

साथ ही, पिछली बैठक में समिति द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार चर्चा की गई। मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी, सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, डीडब्ल्यूओ मेनका, राज्य के प्रतिनिधि अभीषेक कुमार सिंह, सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार आदि उपस्थित थे।

बैठक में क्रमवार विभिन्न कंपनियों-उद्योगों द्वारा सीएसआर के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों-सीएसआर हेड आदि को कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत दिए गए कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा, साथ ही इन कार्यों को गंभीरता से लेने की बात कहीं।

उन्होंने सीएसआर के तहत संचालित सभी योजनाओं, कार्यों की प्रगति प्रतिवेदन तैयार कर जिला समिति को प्रतिमाह अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने की बात कहीं।

समीक्षा क्रम में सीएसआर के तहत 42 योजनाओं में से लगभग 36 योजनाएं, कार्य पूर्ण पाया गया। जिस पर उपायुक्त ने संतोष व्यक्त करते हुए आगे भी कंपनियों को इसे जारी रखने को कहा। वहीं, शेष कंपनियां जिनके द्वारा कार्य अपूर्ण था,सभी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

जबकि, वैसी कंपनियां जिन्होंने अब तक काम शुरू नहीं किया गया था,उस पर उपायुक्त ने नारजगी व्यक्त करते हुए राज्य को इस बाबत प्रतिवेदन समर्पित करने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। जिले में संचालित छात्रावासों की मरम्मति कार्य को भी जल्द पूरा करने को कहा।

उपायुक्त ने कंपनी-उद्योगों के प्रतिनिधियों, सीएसआर हेड को प्रतिमाह संचालित योजनाओं की स्टेट्स रिपोर्ट जिला को उपलब्ध कराने को कहा, ताकि कार्य प्रगति की नियमित निगरानी की जा सके। उन्होंने वित्तीय वर्ष 23 – 24 में सीएसआर के तहत 150 आंगनबाड़ी केंद्रों के मरम्तीकरण एवं माडल आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, नये 40 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण, जिले में खेलकूद सुविधाओं को बढ़ाने, खिलाड़ियों के लिए बंक बेड उपलब्ध कराने, दो विद्यालयों में स्टीम लैब का अधिष्ठापन, कोल्ड स्टोरेज एवं छोटे इकाईयों में सोलर पैनल अधिष्ठापन, 100 आंगनबाड़ी केंद्रों में हैंड वासिंग सुविधा उपलब्ध कराने का अलग-अलग कंपनियों को कार्य आवंटित किया।

इससे पूर्व, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने वित्तीय वर्ष 22 – 23 में सीएसआर के तहत किए गए कार्यों की क्रमवार पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के तहत विस्तार से समीक्षा की।

मौके पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जिला उद्योग विभाग के प्रतिनिधि, बोकारो स्टील लिमिटेड, दामोदार घाटी निगम, आइईएल, बीपीएसईएल,आइओसीएल, वेदांता (इलेक्ट्रोस्टील), सीसीएल, ओएनजीसी, एचपीसीएल आदि कंपनी/उद्योगों के प्रतिनिधियों/सीएसआर हेड आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!