Hindi News

बोकारो में एवियन इन्फ्लूएंजा H5N1 (बर्ड फ्लू ) की पुष्टि, झारखण्ड के चीफ सेक्रेटरी को भेजी गई सुचना, प्रसाशन रेस


Bokaro: बोकारो के सेक्टर-12 लोहांचल में स्तिथ सरकारी पोल्ट्री फार्म (राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र) में एवियन इन्फ्लुएंजा (H5N1) की पुष्टि हो गई है। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल ने चीफ सेक्रेटरी को भेजे अपनी रिपोर्ट में बताया है कि झारखण्ड के बोकारो में ‘H5N1’ एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि हुई है। मंगलवार को भी सरकारी फार्म में 80 के करीब मुर्गियां मरी मिली है।

क्या है Bird flu ?
विदित है कि एवियन इंफ्लूऐंजा सामान्यतया ‘बर्ड फ्लू (Bird Flu)’ के नाम से जाना जाता है, एक विषाणु जनित बीमारी है। यह संक्रामक रोग मुर्गियों, टर्की, बटेर, गिनी फाउल, आदि पालतू पक्षियों और जंगली पक्षियों की कई प्रजातियों को प्रभावित करता है। कभी-कभी यह मानव सहित अन्य कई स्तनधारियों को भी संक्रमित कर सकता है। पशुपालन विभाग के डॉ प्रवीण कुमार ने बोकारो के सेक्टर 12 मुर्गा फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि कि है।

बोकारो प्रसाशन रेस –
बर्ड फ्लू के पुष्टि होने के बाद जिला प्रसाशन रेस हो गया है। डीसी बोकारो कुलदीप चौधरी के अध्यक्षता में मीटिंग का दौर जारी है। पशुपालन विभाग के अधिकारी अलर्ट है और आगे की रणनीति पर विचार कर रहे है। मंगलवार शाम तक जिला प्रसाशन द्वारा बर्ड फ्लू को लेकर एडवाइजरी – जिसमें संक्रमित और निगरानी क्षेत्रों की घोषणा, मृत पक्षियों और संक्रमित सामग्री का निपटान, सफाई और कीटाणुशोधन आदि – जारी करने की उम्मीद है।

इतनी मुर्गियों की मौत-
बताया जा रहा है कि पिछले सात दिनों में 400 से ज्यादा मुर्गियों की मौत सरकारी फार्म में हुई है। मुर्गियों की मौत को लेकर बोकारो से 15 फरवरी को सैंपल संयुक्त निदेशक, ईआरडीडीएल, कोलकाता भेजा गया था। वहां से सैंपल आईसीएआर (ICAR)-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी), भोपाल को भेजे गए थे, जिसमें एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा पॉजिटिव पाया गया हैं।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!