Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: टाउनशिप में क्वार्टर, प्लॉट और दुकान का किराया-बिल करें ऑनलाइन भुगतान, लांच हुआ ‘Payment Gateway’


Bokaro: सेल (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने किराया वसूलने के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मंगलवार से शुरू कर दी है। इसके तहत शहर में रहने वाले लोग अब मकान, दुकान और प्लॉट के किराये के साथ-साथ दूसरे अन्य बिल भी ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। इसके साथ ही बकाया बिल को भी देख और भुगतान कर पाएंगे। रसीद प्रिंट और री-प्रिंट कर प्राप्त कर पाएंगे।

पिछले कुछ सालो से बीएसएल (BSL) में किराये भुगतान को लेकर ऑनलाइन पेमेंट शुरू करने को लेकर लोग आवाज़ उठा रहे थे। डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने भी 2022 में टाउनशिप के लोगो की सुविधा और पारदर्शिता को लेकर बिल पेमेंट डिजिटल करने बात कही थी। जिसपर काम करते हुए बीएसएल के फाइनेंस और एकाउंट्स डिपार्टमेंट ने अब खुदका पेमेंट गेटवे लांच कर दिया है।

सुविधा का फायदा इनको मिलेगा –
लाइसेंस, लीज, प्लॉट और दुकान का किराया और अन्य चार्ज अब लोग बीएसएल के खुद के ऑनलाइन गेटवे से जमा कर सकेंगे। बता दें, बोकारो स्टील टाउनशिप में कुल प्लॉट की संख्या 1130 है, दुकानों की संख्या 450 है और करीब 37,000 मकान है। जिसमे 4,773 लीज क्वार्टर और 10,017 लाइसेंस क्वार्टर है। इन सबका किराया, अनुअल चार्ज, बिजली बिल आदि बीएसएल अब डिजिटल पेमेंट के माध्यम से वसूल कर सकेगा।

ऐसे कर पाएंगे बिल का भुगतान-
बीएसएल के प्रवक्ता, मणिकांत धान ने बताया कि अब लोग बिल का पेमेंट ऑनलाइन कर सकेंगे और उनको रसीद भी तुरंत मिल जाया करेगी। इस ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम को बहुत ही सरल बनाया गया है जिससे की किसी को भी दिक्कत न हो। बीएसएल और रिटायर्ड बीएसएल कर्मी अपने स्टाफ नंबर डालकर आसानी से लॉगिन कर सकेंगे। वहीं प्लॉटधारी और दुकानदार कस्टमर कोड नंबर डालकर ऑनलाइन पेमेंट मोड में जा सकेंगे।

मणिकांत धान ने कहा कि ऑनलाइन पेमेंट के बीएसएल के – https://bslcollect.sailbsl.in/  – Click – पर लॉगिन करना होगा। उसके बाद बिल पेमेंट का विंडो खुलेगा और उसमे कस्टमर आईडी (Customer ID) सेक्शन में जाकर अपना स्टाफ नंबर या कस्टमर आईडी भरने के बाद दिए हुए Captcha code डालना होगा, जिसके बाद नीचे फेच बिल (Fetch bill) का बटन दबाते ही, आपका बिल आपके सामने होगा जिसे आप ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे।

पहले की तुलना में बेहतर-
इससे पहले, ऑन लाइन भुगतान सुविधा स्टेट बैंक कलेक्ट गेटवे के माध्यम से थी। एसबीआई (SBI) की मदद से विकसित नया भुगतान गेटवे विशेष रूप से बीएसएल (BSL) के अनुकूल है। इसलिए, यह पिछली प्रणाली की तुलना में अधिक उपयोगी, आसान और समग्र रूप से बेहतर है। इसे बीएसएल के SAP के साथ भी एकीकृत किया गया है।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!