Bokaro: शहर के सेल-बीएसएल टाउनशिप क्षेत्र में पाइपलाइन से गैस सप्लाई की शुरुआत आज बुधवार से हो गई। टाउनशिप में अब लोग अपने किचन में पाइपलाइन से आने वाली गैस से खाना पकाएंगे। इंडियन आयल कॉपोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा टाउनशिप में सबसे पहला पी.एन.जी (PNG) गैस कनेक्शन बीएसएल के निदेशक प्रभारी, अमरेंदु प्रकाश के निवास पर चालू किया गया है। अधिकारियों ने किचन में गैस जलाकर इसकी शुरुआत की।
इसका उदघाट्न जे. पी सिन्हा, कार्यकारी निदेशक(प्रभारी), इंडियन आयल कॉपोरेशन लिमिटेड, पूर्वीय क्षेत्रीय पाइपलाइन के द्वारा किया गया है। इस मौके पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक (एमएम तथा पी एंड ए) वी के पाण्डेय तथा इंडियन आयल कॉपोरेशन लिमिटेड एवं बीएसएल के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। डायरेक्टर इंचार्ज के बंगले के बाद कोआपरेटिव कॉलोनी प्लाट नंबर 76 में भी पाइपलाइन से गैस सप्लाई दी गई।
बोकारो में इतने घरों को मिलेगा गैस पाइपलाइन से कनेक्शन-
इंडियन आयल कॉपोरेशन लिमिटेड को पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड द्वारा बोकारो, रामगढ एवं हज़ारीबाग़ जिलों में शहरी गैस वितरण का कार्य करने के मान्यता दी गयी है। इसके तहत इंडियन आयल कॉपोरेशन लिमिटेड को इन तीनों ज़िलों में 80,000 घरों में गैस कनेक्शन देना है। बोकारो टाउनशिप, चास और चीरा चास में 2030 तक आईओसीएल लगभग 25,000 घरो में कनेक्शन देना है। बोकारो में पाइपलाइन से गैस सप्लाई की शुरुआत चीरा चास से के के सिंह कॉलोनी से अगस्त 2021 से शुरू की गई।
BSL टाउनशिप के इन इलाको को पहले मिलेगा कनेक्शन-
अबतक चीरा चास के 1200 घरों में पाइपलाइन से गैस सप्लाई की जा रही है। साथ ही बोकारो जिले में 12 सी.एन.जी. स्टेशन खोले गए है. सी.एन जी. स्टेशन एवं पी.एन.जी कनेक्शन का कार्य प्रगति पर है। बताया जा रहा है कि अगले तीन महीनो में आईओसीएल सेक्टर 1, 3, 5, 4 सहित लोहांचल और कोआपरेटिव कॉलोनी में 1500 से 2000 घरों में पाइपलाइन से घरों में गैस सप्लाई करेगा। बोकारो में आईओसीएल के पाइपलाइन गैस सप्लाई प्रोजेक्ट का नेतृत्व सीनियर मैनेजर (सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन), रवि चौधरी कर रहे है।
घरों में ऐसे दिया जा रहा है गैस कनेक्शन-
आईओसीएल के जे. पी सिन्हा, कार्यकारी निदेशक नेचुरल गैस (सी.एन.जी.एवं पी.एन.जी.) ने बताया कि पी.एन.जी स्वच्छ गैस है, जो पर्यावरण तथा मानव जीवन के लिए अनुकूल, प्रदूषण रहित और किफायती है। सूत्रों के मुताबिक पाइपलाइन से गैस कनेक्शन देने के लिए आईओसीएल अपनी एजेंसी के लोगो को फॉर्म के साथ लोगो के घर भेज रही है। इच्छुक लोग फॉर्म भर कर और तय किम्मत का भुगतान कर कनेक्शन प्राप्त कर सकते है।
चीरा चास में अभी तक पी एन जी का सप्लाई नहीं हुआ है। कब तक सप्लाई होगा, बताने का कष्ट करें।
Abhi K K Singh Colony or aaspas hua hai, as said by IOCL officer.