Covid-19 Hindi News

Corona Test: बोकारो में RTPCR और RAT टेस्ट हुआ सस्ता, सरकार द्वारा जारी यह है नया रेट


Bokaro: ज़िले के निजी अस्पतालों में अब कोरोना की जांच सस्ती हो गई है। झारखंड सरकार ने कोविड-19 जांच के लिए ली जानेवाली शुल्क को कम कर दिया है। अब आरटीपीसीआर जांच के लिए निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम, क्लिनिक, प्रयोगशालाओं में चार सौ रुपये की जगह तीन सौ रुपये ही लिये जायेंगे।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) द्वारा कोविड -19 वायरस के परीक्षण की अनुमति निजी क्षेत्र की जाँच प्रयोगशालाओं को प्रदान किये जाने के आलोक में झारखण्ड राज्य में भी कोविड- 19 संक्रमण के मद्देनजर निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं को RT – PCR के विधि से विभागीय आदेश सं0- IDSP / 2020 / 149 – Part – II 495 ( HSN )।दिनांक 14.12.2020 को रु 400 / – ( चार सौ ) रुपये प्रति जाँच की दर से परीक्षण की अनुमति प्रदान की गई थी।

उसके बाद RT – PCR Testing kit , Extraction kit तथा VTM kit के मूल्यों में लगातार गिरावट एवं अन्य राज्यों में निर्धारित शुल्क में कमी की विभागीय समीक्षोपरांत निदेशानुसार झारखण्ड राज्य में रु 0300 / – ( पी 0 पी 0 ई ० किट शुल्क एवं सभी कर सहित ) प्रति जाँच संशोधित दर निर्धारित की है।

मरीज के निवास स्थान से RT – PCR सैम्पल संग्रहण किये जाने हेतु अतिरिक्त रु 100 / – ( एक सौ ) रुपये प्रति Home visit की राशि निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त पूर्व में 1.12.2020 द्वारा निजी क्षेत्र के अस्पतालों अथवा प्रयोगशालाओं में Rapid Antigen Test kit के माध्यम से कोविड- 19 की प्रति जाँच दर रु 0 150 / – ( Inclusive of GST / Taxes & PPE Kit cost ) रुपये निर्धारित की गयी थी।

RAT Kit ( Rapid Antigen Test Kit ) के मूल्यों में भी लगातार गिरावट एवं अन्य राज्यों में निर्धारित शुल्क में कमी की विभागीय सरकार द्वारा राज्य में निजी जाँच प्रयोगशालाओं / अस्पताल / क्लिनिक / नर्सिंग होम / डिस्पेंशरी में कोविड -19 की Rapid Antigen जाँच की अधिकतम दर 50 / – रुपये प्रति जाँच ( पी 0 पी 0 ई ० किट शुल्क एवं सभी कर सहित ) निर्धारित की है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा ।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!