भारतीय जनता पार्टी (BJP) धनबाद-बोकारो के द्वारा कोरोना महामारी के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए एक मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ,बोकारो विधायक सह मुख्य सचेतक विरोधी दल बिरंची नारायण,अभियान के प्रदेश सह संयोजक सह प्रवक्ता सरोज सिंह कार्यक्रम जिला प्रभारी संजय त्यागी, डाक्टर रतन केजरीवाल, महेन्द्र राय, प्रीति गुप्ता द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह जी चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की।
इस प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि पूर्व बीस सूत्री प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने महामारी को संभावना व पिछले दिनों पूरे देश में कोविड महामारी के दौरान जो परिस्थिति उत्पन्न हुई और उसके कारण जो असुविधा हुई उस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 35 परसेंट ऐसे रोगी हॉस्पिटल में भर्ती हो गए थे जो होम कोरोन्टेन से ही ठीक हो सकते थे, जिससे देश में बेड का किल्लत झेलना पड़ा, ऑक्सीजन की कालाबाजारी और लोगों में व्याप्त भय के कारण परेशानी और भयावह हो गई भाजपा के कार्यकर्ताओं को समाज के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करते हुए पूरी जिम्मेवारी के साथ इस महामारी काल में और बढ़ गई है। हमें समाजिक संवेदना ओं के साथ मानव सेवा के कार्य को हर गांव पर करना है इस निहित भाजपा के कार्यकर्ता 30 तारीख तक तैयारी पूर्ण कर लेंगे
इस अभियान का उद्घाटन भाषण देते हुए बिरंची नारायण ने कहा कि यह अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण है, आप सभी की भूमिका से हर घर तक अभियान पहुँचाया जायेगा। पूरे देश मे जिस प्रकार फर्स्ट वेब, सेकंड वेव से लोगो ने अपनी जान गवाई क्योकि उन्हें इस बीमारी की जानकारी नहीं हुई। स्वास्थ्य संकल्पना एवं भूमिका व करोना की सामान्य जानकारी व दूसरे सत्र में कोविड अनुकूल व्यवहार एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण बातों पर बोकारो विधायक ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया।
वही बोकारो के प्रभारी सरोज सिंह ने आगामी कार्य योजना की समीक्षा की।उन्होंने अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि यह टोली बूथ स्तर तक दो स्वास्थ्य स्वयं सेवको की नियुक्ति की जायेगी जो घर-घर जा कर कोरोना की जानकारी देंगे जिससे थर्ड वेव से बचा जा सके। टोली के पास स्वास्थ किट,हॉस्पिटल के नम्बर, एम्बुलेंस के नंबर आदि जानकारी रहेगी जिससे जरूरत मंदो को सहायता कर सकेंगे।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही है कि कोरोना के संभावित तीसरे लहर को देखते हुए भाजपा राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक स्वास्थ्य स्वयं सेवकों की टोली तैयार किया जा सके।
अभियान संयोजक संजय त्यागी ने सभी अतिथियों का स्वागत व विषय प्रवेश कराया।उन्होंने कहा कि आगामी दिनों मैं प्रत्येक मंडल से हर बूथों पर दो कार्यकर्ताओं को मंडल स्तर पर परीक्षण किया जायेगा।बोकारो जिले मे कुल 3500 स्वंय सेवको को परीक्षण करवाया जा रहा हैं। आने वाले थर्ड वेब से लोगो को बचाने के लिए यह अभियान पूरे देश मे हर गांव मे यह अभियान चलाया जा रहा। 31 अगस्त तक हर बूथों से दो दो कार्यकर्ताओं की सूची जमा करने को कही ताकि 10 तक मंडल स्तर पर परीक्षण शिविर आयोजित हो सके। वही शहर के जाने-माने चिकित्स रतन केजरीवाल ने प्राथमिक उपचार एवं कोबिड से बचाव पर प्रशिक्षण दिया।