Bokaro: कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के दूसरे चरण का सोमवार को अभियान शुरू हो गया। इस अभियान के तहत 60 से अधिक उम्र और 45 से अधिक उम्र के बीमार लोगों को टीका लगाया जा रहा है।
इसके लिए जिले के सदर अस्पताल और सभी सामुदायिक केंद्रों में व्यवस्था की गई है । इन सरकारी अस्पतालों में जाकर योग्य लाभुक फ्री में टीका लगवा रहे हैं। इसके साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी टीका की व्यवस्था की गई। निजी अस्पतालों में टीका के लिए 250 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। इसमें टीका का शुल्क एवं सेवा शुल्क शामिल है।

कुल 900 लोगों ने लगाया टीका :-
कोविड 19 के दूसरे चरण में जिले के 12 टीकाकरण सत्र स्थलों पर 900 लोगों ने टीका लगाया। इसमें सदर अस्पताल समेत विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 880 लोगों ने टीका लगाया। वहीं, चिन्हित निजी हॉस्पिटल में कुल 20 लोगों ने शुल्क भुगतान कर कोविड का टीका लगाया।
जिले के दो निजी स्वास्थ्य संस्थानों में यह व्यवस्था शुरू की गई है। जिसमें सेक्टर आठ स्थित जैन हॉस्पिटल एवं बड़ी कोऑपरेटिव कॉलोनी स्थित मां शारदा चैरिटेबल हॉस्पिटल शामिल है। उक्त दोनों निजी हॉस्पिटलों में आमजन ₹250 शुल्क भुगतान कर टीका का पहला डोज लगवा सकते है। टीकाकरण का दूसरा डोज (28 दिन बाद) लगाने के समय आमजन को दोबारा ₹250 शुल्क भुगतान करना होगा।
