Bokaro: चास स्थित जीजीपीएस इंजीनियरिंग कालेज में दूसरे दिन मंगलवार को भी जिले के विभिन्न प्रखंडों के सरकारी विद्यालयों से 12 वी उत्तीर्ण छात्र – छात्राओं ने एचसीएल के टेकबी कार्यक्रम में दाखिले के लिए आयोजित ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए। ज्यादातर छात्र – छात्राएं ग्रामीण इलाकों से थे। सोमवार को भी 112 छात्र – छात्राएं ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 30 छात्रों का एचसीएल के टेकबी कार्यक्रम के लिए चयन हो गया था।
प्रशासन के पहल आहर्ता रखने वाले छात्र हुए शामिल
जिला प्रशासन के सहयोग से आहर्ता रखने वाले और आइटी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने वाले इच्छुक छात्र – छात्राओं ने इस आनलाइन परीक्षा के लिए निबंधन करवाया था। उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. के निर्देश – मार्ग दर्शन पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा 12 वी. उत्तीर्ण छात्र – छात्राओं को इसके संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही, पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया था। उल्लेखनीय हो कि, इसमें वैसे छात्र ही शामिल हो सकते थे जिन्होंने वर्ष 2021 – 2022 में गणित/व्यवसाय गणित विषय के साथ 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हुए हो।
क्या है एचसीएल टेकबी
एचसीएल टेकबी ट्रेनिंग प्रोग्राम है। एचसीएल कंपनी के द्वारा 12वीं पास छात्र – छात्राओं को कोर्स के साथ प्रशिक्षण उपलब्ध कराई जाती है। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद छात्र चाहे तो जॉब करने के साथ अपना ग्रेज्युएशन पूरा कर सकता है। कंपनी के द्वारा इसमें सहायता की जाती है। ट्रेनिंग पूरी होते ही कंपनी के द्वारा जॉब ऑफर किया जाता है।