Advertisement

CurrentBokaro: तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता, 7.99 लाख यूज़र्स और 1.07 करोड़ इवेंट्स की शानदार उपलब्धि


Bokaro: बोकारो के लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल www.currentbokaro.com ने बड़ी सफलता हासिल की है। Google Analytics के हालिया आंकड़ों के अनुसार, 27 मई 2023 से 24 अक्टूबर 2024 के बीच पोर्टल पर 7.99 लाख एक्टिव यूज़र्स दर्ज किए गए। इसके साथ ही, 31.2 लाख व्यूज़ और 1.07 करोड़ इवेंट्स ने पोर्टल की बढ़ती लोकप्रियता को साबित किया है।

Google Analytics: Report www.currentbokaro.com

रोज़ाना हजारों व्यूज़ से बढ़ती लोकप्रियता
मई से अक्टूबर के बीच पोर्टल पर रोज़ाना हजारों व्यूज़ आते रहे, जो इसके निरंतर बढ़ते ट्रेंड को दर्शाते हैं। पोर्टल पर दी जाने वाली खबरों की गुणवत्ता और समयबद्धता ने इसे बोकारो का प्रमुख न्यूज़ सोर्स बना दिया है। पिछले 28 दिनों में www.currentbokaro.com ने 90,613 एक्टिव यूज़र्स दर्ज किए, जो इसके उच्चतम यूज़र बेस को दर्शाता है। इसके साथ ही, 2.13 लाख व्यूज़ और 7.27 लाख इवेंट्स ने पोर्टल की लोकप्रियता को एक नया मुकाम दिया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पोर्टल का प्रभाव 

Google Analytics: Report www.currentbokaro.com

www.currentbokaro.com की पहुंच सिर्फ बोकारो या भारत तक सीमित नहीं है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस पोर्टल ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है। इतने बड़े संख्या में यूज़र्स का जुड़ना इस बात का प्रमाण है कि लोगों को यहां की खबरों पर पूरा विश्वास है। देश के हर कोने से लोग इस पोर्टल पर भरोसा करते हैं। 89,296 यूज़र्स भारत से थे, जबकि अमेरिका, स्वीडन, आयरलैंड, हांगकांग, यूएई, सऊदी अरब, जर्मनी, बहरीन और ब्रिटेन जैसे देशों से भी इसे लगातार विजिट किया जा रहा है।

टीम का पाठकों के प्रति आभार
इस सफलता पर टीम www.currentbokaro.com अपने पाठकों का धन्यवाद करती है और उन्हें भरोसा दिलाती है कि भविष्य में भी सटीक, और समय पर खबरें पहुंचाई जाएंगी। हमारे Facebook, Twitter, WhatsApp, Instagram, और YouTube से जुड़े सभी पाठकों को भी हार्दिक धन्यवाद। हमारे व्हाट्सप्प से जुड़ने के लिए क्लिक करें- https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

#CurrentBokaro #BokaroNews #DigitalMedia #PopularNewsPortal #GlobalReach


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!