Bokaro: शहर में चोरी बढ़ती जा रही है। शायद ही कोई रात हो जिस दिन चोर छुट्टी मनाये। इस बार चोरो ने सेक्टर 2 के कला केंद्र को निशाना बनाया। पहले ताला काट कर अंदर घुंसे, वहां बैठकर शराब पी और फिर वहां फिक्स कुर्सियों में आग लगा दी। आग और धुआं देख कर आसपास के लोगो ने बीएसएल में फ़ोन किया जिसके बाद प्लांट से फायर ब्रिगेड आया और आकर आग बुझाया।
बताया जा रहा है कि चोरो की नजर कला केंद्र में लगे फिक्स कुर्सी के नीचे के लोहा पर थी। उसे चुराने के लिए ऊपरी हिस्से में आग लगा दी। पर आग बेकाबू हो गई, जिसके बाद खिसियाहट में बदमाशों ने शराब की बोतल को वहीं तोड़ा और भाग निकले।
आसपास के लोगो ने बताया कि चोरो ने बड़ी सफाई से कला केंद्र का मुख्य दरवाजे का ताला काट दिया। उसके बाद अंदर घुसे और कुर्सियों को टारगेट कर जलाया। कई जगह केरोसिन छिड़का मिला। जमीन पर शराब की बोतल टूटी मिली। अगर समय पे फायर ब्रिगेड नहीं बुलाया जाता तो आग भयावह रूप ले लेती।
बता दें कुछ दिनों पहले चोरो ने नया मोड़ स्तिथ ट्रैफिक पुलिस स्टेशन का बल्ब चोरी कर लिया था। वहां बहार रखा वाटर कूलर और स्विच बोर्ड तोड़ दिया था। इन दिनों शहर में लोहा चोरी बढ़ी हुई है। सड़क किनारे के लोहे के ग्रिल गायब हो जा रहे है। सेक्टर 4 जगरनाथ मंदिर के चौराहे पर स्तिथ एक दुकान के सामने से पानी की टंकी चोरी हो गई। बाइक चोरी भी ज्यादा हो रही है। बंद घरो को भी चोर निशाना बना रहे है।