Bokaro: ओडिशा पुलिस ने साइबर ठगी के एक गंभीर मामले में बोकारो के चास अंसारी मोहल्ला निवासी शहनवाज आलम को गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस की सहायता से आरोपी को पकड़कर कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर ओडिशा ले जाया गया।
मोबाइल गुमने के बाद उड़ी दो लाख रुपये
यह मामला पिछले माह 7 तारीख को शुरू हुआ, जब अंगुल जिले के मदन मोहन पाड़ा निवासी मोहम्मद अब्दुल्ला सब्जी बाजार में अपना मोबाइल खो बैठे। काफी खोजने के बावजूद मोबाइल नहीं मिला। नया सिम जारी कराने के बाद अगले दिन उन्हें पता चला कि उनके खाते से दो लाख रुपये गायब हो चुके हैं।
जांच में बोकारो कनेक्शन
एफआईआर के बाद ओडिशा पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की। जांच में पता चला कि ठगी की कुछ रकम बोकारो निवासी शहनवाज के खाते में गई थी। इसके बाद टीम बोकारो पहुंची और उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गई।

