Bokaro: राज्य सरकार ने बोकारो के लिए साइबर अपराध थाना (Cyber Crime Police Station) सृजित करने का आदेश दे दिया है। बोकारो ज़िले में साइबर सेल पहले से कार्यरत था।
साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने राज्य के आठ जिलों के लिए साइबर अपराध थाना सृजित किया है। इसके लिए गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार इन आठ जिले रांची, लातेहार, हजारीबाग, दुमका, बोकारो, रामगढ़, चाईबासा व सरायकेला-खरसांवा में एक-एक साइबर अपराध थाना सृजित हुआ है।
प्रत्येक थाने में संबंधित जिले में कार्यरत डीएसपी मुख्यालय को वहां का थाना प्रभारी बनाया जाएगा। बता दें, अब तक पूरे प्रदेश में सीआइडी के अधीन संचालित सिर्फ एक ही साइबर थाना चल रहा था।
Click to follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x