Hindi News

बर्लिन स्पेशल ओलम्पिक के लिए साइकिलिंग का राष्ट्रीय कोचिंग कैंप सह सलेक्शन ट्रायल आरंभ


Bokaro: जून 2023 में बर्लिन, जर्मनी में आयोजित होने वाले स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स के साइकिलिंग स्पर्धा का चार दिवसीय राष्ट्रीय कोचिंग कैंप सह सलेक्शन ट्रायल गुरुवार को बोकारो में शुरू हुआ।इस कार्यक्रम का उद्घाटन बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश तथा उपायुक्त बोकारो कुलदीप चौधरी एवं एसपी बोकारो चन्दन कुमार झा द्वारा किया गया.

इस अवसर पर एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, बीएसएल के अधिशासी निदेशक, स्पेशल ओलम्पिक भारत के क्षेत्रीय निदेशक सतवीर सिंह सहोता व अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे। बताया गया कि कुल 21 राज्यों से 176 एथलीट एवं उनके प्रशिक्षक सिलेक्शन कैंप में उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम का आयोजन बोकारो स्टील प्लांट तथा स्पेशल ओलम्पिक भारत के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

सतवीर सिंह सहोता ने उदघाटन समारोह में इस आयोजन की पृष्ठभूमि की जानकारी दी तथा कार्यक्रम के लिए की गई बेहतरीन व्यवस्था के लिए बीएसएल के प्रति आभार व्यक्त किया. निदेशक प्रभारी श्री अमरेन्दु प्रकाश ने कोचिंग कैंप सह सलेक्शन ट्रायल में आए विभिन्न राज्यों के बच्चों का बोकारो स्टील परिवार की ओर से स्वागत किया और उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनायें दी.

उन्होंने कहा कि ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी के तौर पर बोकारो के लिए यह गर्व की बात है कि इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की मेजबानी करने का मौक़ा मिला है. अपने संबोधन में उपायुक्त बोकारो कुलदीप चौधरी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि बीएसएल के माध्यम से बोकारो में इस तरह का आयोजन होना सराहनीय है और जिला प्रशासन भी इसके सफल आयोजन हेतु तत्पर है.

एसपी बोकारो चन्दन कुमार झा ने भी प्रतिभागी एथलीट एवं आयोजकों को शुभकामनायें दी और कार्यक्रम के सफल आयोजन में पुलिस-प्रशासन की ओर से सहयोग प्रदान करने की बात कही. कार्यक्रम के विधिवत उदघाटन से पूर्व झारखंड टीम के एथलीट हेमा कुमारी एवं केदार नारायण ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाई.

उदघाटन समारोह में बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, उपायुक्त बोकारो कुलदीप चौधरी, एसपी बोकारो चन्दन कुमार झा, बीएसएल के वरीय अधिकारी एवं अन्य अतिथियों ने राष्ट्रीय कोचिंग शिविर सह चयन परीक्षण (साइकिलिंग)  में भाग लेने वाले बच्चों से मुलाक़ात कर उनका उत्साहवर्धन किया.

राष्ट्रीय कोचिंग कैंप सह सलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन रंग-बिरंगे बैलून छोड़कर किया गया. तत्पश्चात उन्होंने प्रतिभागियों के पहले दल को फ्लैग ऑफ़ कर रवाना किया. चार दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय कोचिंग शिविर सह चयन परीक्षण (साइकिलिंग)  कार्यक्रम 21 राज्यों के 176 बच्चे भाग ले रहे हैं जिनमे से 12 महिला वर्ग तथा 12 पुरुष वर्ग के बच्चों का चयन किया जाएगा. इन 24 बच्चों में से पुन: अगले सलेक्शन ट्रायल में 4 महिला वर्ग तथा 4 पुरुष वर्ग के बच्चों का चयन किया जाएगा जो 2023 में बर्लिन में आयोजित होने वाले  स्पेशल ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

उल्लेखनीय है कि खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध बोकारो स्टील प्लांट इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के दो कार्यक्रमों हेल्थ फेस्ट तथा बैडमिन्टन चैम्पियनशिप का आयोजन हाल ही में  कर चुका है.

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!