Bokaro: सेक्टर 12 के लोहांचल स्तिथ राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में पिछले पांच दिनों में करीब 300 से अधिक मुर्गियों की मौत हुई है। इसको लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है। जाँच के लिए सैंपल कोलकत्ता भेजा गया, जहा से उसे भोपाल अंतिम जाँच के लिए भेजा गया है। बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मुर्गियों की मौत की पुष्टि की है। साथ ही सम्बंधित विभाग को एहतियाती कदम उठाने का आदेश भी दिया है। Video नीचे-
जिला पशुपालन अधिकारी मनोज कुमार मणि ने लोगो से कुछ दिनों तक मुर्गा और अंडा खाने से परहेज करने की अपील कि है। बताया जा रहा है कि बोकारो के सरकारी मुर्गा फॉर्म में पिछले पांच दिनों से हर दिन काफी संख्या में मुर्गे मरे हुए मिल रहे है। इस फॉर्म दो प्रजाति के – कड़कनाथ (Kadaknath) और आरआईआर (IIR) – मुर्गे रखे गए है। मुर्गियों के दोनों प्रजीतियो में मौतें हो रही है। इस घटना को देखते हुए रैपिड रिस्पांस टीम गठित कर दी गई है।
इस मामले को देखते हुए सरकारी मुर्गा फार्म से अंडा बिक्री पिछले 14 फरवरी से बंद कर दी गई है। फॉर्म के आसपास ब्लीचिंग पाउडर, चुना और अन्य कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू से हो रही है पर अधिकारी पुष्टि करने से परहेज कर रहे है। 15 फरवरी को ही मुर्गियों का सैंपल कोलकाता स्तिथ जांच केंद्र भेज दिया गया था, वहां की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि हो गयी है। Video नीचे-
जिला पशुपालन अधिकारी ने कहा कि कोलकाता स्थित लैब ने कुछ जांच रिपोर्ट भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्युरिटी एनिमल डिजीज (एनआइएचएसएडी) भी भेजी है। वहां से मिलनेवाली फाइनल रिपोर्ट का इंतजार पशुपालन विभाग कर रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल रैपिड रिस्पांस टीम के साथ-साथ कलिंग टीम भी तैयार की गई है। अंतिम रिपोर्ट और निर्देश का इंतज़ार है उसके बाद कलिंग टीम फार्म में सारे मुर्गो को मार देगी।
बताया जा रहा है कि भोपाल स्थित लैब से मुर्गियों में बर्ड फ्लू होने (Bird Flu) की पुष्टि हुई, तो रिपोर्ट राज्य सरकार के मुख्य सचिव और विभागीय सचिव को भेजी जायेगी। भोपाल में जांच के बाद रिपोर्ट से भारत सरकार को अवगत कराया जाता है। इसके बाद विभागीय स्तर पर एडवाइजरी जारी होती है। Video: