Crime Hindi News

ऑनलाइन गेम की लत का खतरनाक असर, कर्ज चुकाने के लिए कर डाली ज्वेलरी शॉप में बड़ी चोरी


Bokaro: बोकारो के राम मंदिर क्षेत्र में स्थित जगदंबा ज्वेलर्स में हुई बड़ी सेंधमारी का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। लाखों के सोने-चांदी के गहनों की चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक मनोज स्वगीयारी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सोनू कुमार को दबोच लिया, जिसने ऑनलाइन गेम में 9 लाख रुपये गंवाने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया था। सोनू कुमार की भी राम मंदिर में दुकान है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए सभी गहने बरामद कर सफलता हासिल की।

लाखों की ज्वेलरी चोरी

बोकारो के राम मंदिर के पास स्थित जगदंबा ज्वेलर्स में 1 मार्च 2025 की सुबह अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए गए। घटना की सूचना मिलते ही बीएस सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दुकान मालिक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस को बताया कि उनके ज्वेलरी शॉप से करीब 20 से 22 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी हुए हैं। इसके आधार पर बीएस सिटी थाना में कांड संख्या 29/25 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।

एसआईटी का गठन  

बोकारो पुलिस अधीक्षक मनोज स्वगीयारी ने इस चोरी की गुत्थी सुलझाने और जेवरात बरामद करने के लिए नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सेक्टर 1सी, विकास नगर निवासी सोनू कुमार (पिता – रामानंद सिंह) को गिरफ्तार किया।

आरोपी ने किया अपराध कबूल 

पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ऑनलाइन गेम में करीब 9 लाख रुपये गंवा दिए थे, जिसकी जानकारी उसके परिवार को नहीं थी। नुकसान की भरपाई करने के लिए उसने जगदंबा ज्वेलर्स में चोरी की योजना बनाई। अकेले ही दुकान में सेंधमारी कर आभूषण चोरी किए और उन्हें अपने दुकान के पास एक पुराने फल दुकान में छुपा दिया, ताकि सही समय पर बेच सके।

चोरी का सामान बरामद  

आरोपी के बयान के आधार पर चोरी गए सभी जेवरात बरामद कर लिए गए।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

– सेक्टर 4 थाना कांड संख्या 139/21 (दिनांक 24.10.21)

– बीएस सिटी थाना कांड संख्या 216/14 (दिनांक 29.10.24)

बरामद आभूषणों की सूची

बरामदगी में चांदी के बर्तन, मूर्तियां, सिक्के और सोने जैसे गहने शामिल हैं, जिनमें हार, मंगलसूत्र, झुमके, अंगूठियां आदि शामिल हैं।

छापामारी दल में शामिल अधिकारी

गिरफ्तारी और बरामदगी में पुलिस निरीक्षक संजय कुमार, सुदामा कुमार दास, सुभाष कुमार पासवान समेत कई पदाधिकारी एवं बल शामिल थे।

 

#BokaroCrime . #JewelryTheft , #BokaroPolice , #CrimeNews


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!