Bokaro : उपायुक्त राजेश सिंह ने जानकारी दिया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। उक्त दिशा निर्देश के अनुसार हाथों को साबुन से धोना चाहिए। अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल, टिशू पेपर या हाथ से ढककर रखें। साफ-सफाई के साथ मास्क या फेस कवर का उपयोग करें और जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें। सबसे महत्वपूर्ण अपनी बारी आने पर कोविड का टीका अवश्य लगाए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
■ किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दे और न हीं पैनिक हों-
उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, बस कोविड-19 नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए सावधान व सतर्क रहने की जरूरत है। एहतियात बरतते हुए स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें। साथ ही कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दे और न हीं पैनिक हों। सभी लोग अपने स्तर से हरसंभव एहतियात बरतें, ताकि कोरोना के प्रसार पर रोक लगाया जा सके।

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए उपायुक्त राजेश सिंह ने जिलावासियों से अपील किया कि बोकारो जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा हैं। साथ ही जिले में कोरोना पोजेटिव मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में हमसब को ज्यादा सतर्क, सजग और सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अपने घरों से अनावश्यक न निकले तथा अगर किसी आवश्यक कार्य से बाहर जाना भी पड़े तो चेहरे और नाक को अच्छे से सिंगल या डबल मास्क से ढंक कर रखें एवं एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति की बीच दो से चार मीटर तक की दूरी बना कर रहें। इसके अलावे स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखते हुए अपने हाथो को थोड़े समय के अंतराल पर साबुन या हैंडवॉश से अवश्य धोएं। कोरोना को लेकर साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए बेवजह अपनी आंख, नाक या मुंह को हाथों से न छुएं। तंबाकू, गुटखा व धूम्रपान का उपयोग न करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
