Bokaro: मंगलवार को उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव ने दो पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा है। जिसमें प्रथम जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी एवं कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार कनिष्क शामिल है।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को स्पष्टीकरण को लेकर जारी पत्र में लिखा गया है कि 25 फरवरी तक अवकाश उनके द्वारा लिया गया था। लेकिन 26 फरवरी से अब तक जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है। जिससे कार्यालय के आवश्यक कार्य/विभागीय कार्यों का निष्पादन प्रभावित हो रहा है।
वहीं, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार कनिष्क को अपने कार्यों के अतिरिक्त जिला अवर निबंधक चास का कार्य करने हेतु प्राधिकृत किया गया था। किन्तु उनके द्वारा अवर निबंधन कार्यालय चास में कोई भी निबंधन कार्य नहीं किया गया है,जिससे आमजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है,साथ ही राज्य सरकार को राजस्व की भी क्षति हुई है।
उपायुक्त ने दोनों पदाधिकारियों को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया है।