Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त सह अध्यक्ष, आत्मा, कुलदीप चौधरी के द्वारा आत्मा शासकीय निकाय एंव राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की जिला स्तरीय कार्यकारणी समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक मे समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 का उपयुक्त के द्वारा बिंदुवार समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान प्रशिक्षण, दिशा निर्देश, परिभ्रमण, सांस्कृतिक पाठशाला, किसान मित्र, किसान मेला सहित अन्य सलाह के प्रस्ताव की विस्तार से जानकारी दी गई।
समीक्षा के क्रम में बातें प्रकाश में आया कि प्रशिक्षण एंव परिभ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत पिछले बार 25 किसानों को कटक भेजा गया था। इस बार मशरूम एवं लेमन ग्रास मे बेहतर विकल्प को देखते हुए बढ़िया तरीके से प्रशिक्षित किया जायेगा। यह एक प्रकर्बका स्किल डेवलपमेंट का पार्ट होगा जहाँ से किसन अपने को बेहतर कर पा सकेंगे। NFSM योजना के तहत वैसे क्रॉप जो ख़रीफ मौसम में नहीं हो पाया हैं, रबी मौसम में LEFT OVER AREA के माध्यम से लक्ष्य को पूरा किया जायेगा।
बैठक में समेकित बिरसा ग्राम योजना सह कृषक पाठशाला के कार्यो की समीक्षा की गई। वर्तमान मे 287 कृषक मित्र है जिन्हे प्रतिमाह 1000 रु दिया जाता है। इस पर उपायुक्त ने निदेश दिया की वर्तमान समय मे कृषक मित्र की सूची को अपग्रेड किया जाना जरूरी है ताकि वास्तविकता की जानकारी हो सके।
सभी कृषक मित्रों का एक बैठक आहूत करने को निदेशित किया गया है। साथ ही विभिन्न जगहों पर कृषक मेला लगाया जायेगा। हालांकि बिटीएम नियुक्ति मामले पर भी उपायुक्त ने संज्ञान लिया है और निदेश दिया है की चन्दंकियारी मे खाली पड़े एक रिक्ति को भरने की प्रक्रिया अतिशीघ्र करें।
■ प्रगतिशील किसानों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा कृषकों को कृषि कार्यों के प्रति जागरूक करें-
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने परियोजना निदेशक आत्मा को जिला अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रगतिशील किसानों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा कृषकों को कृषि कार्यों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होंने माह जून से सितंबर तक में वर्षा, कृषि, बुवाई इत्यादि का रिपोर्ट मांग किया है, जिससे सुखाड़ का आकलन किया जा सके। पेटरवार एवं लुगुबुरु में डीप इर्रिगेशन की आवश्यकता का आकलन कर सुविधा मुहैया कराने को निदेशित किया गया।
वहीं वेस्ट मैनेजमेंट अंतर्गत किसानों को दलहन के साथ किट भी मुहैया कराया जाता है जो पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर आधारित है।
बैठक के दौरान जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रतिनिधि, प्रगतिशील किसान, बीज विक्रेता सहित अन्य उपस्थित थे।