Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी कुलदीप चौधरी ने बुधवार को बोकारो एयरपोर्ट का संचालन शुरू करने को लेकर किए जा रहें कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
डीसी कुलदीप चौधरी ने बिंदुवार लंबित एवं प्रगति कार्यों की क्रमवार समीक्षा की। इस दौरान बोकारो एयरपोर्ट के संचालन में किन – किन विभागों द्वारा कौन – कौन से कार्य निष्पादित किए जाने हैं, इस पर चर्चा की। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं अग्निशमन विभाग से संबंधित पदाधिकारियों को कार्य एवं सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर राज्य मुख्यालय/विभाग स्तर से पत्राचार कर ससमय कार्यों को पूरा करने को कहा।
वहीं, समीक्षा क्रम में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एआइ) स्तर से भी कई कार्य लंबित होने एवं धीमी प्रगति होने का मामला सामने आया। डीसी ने बोकारो एयरपोर्ट के वरीय प्रबंधक श्रीमती प्रिया कुमारी को अपने स्तर से भी निदेशालय एवं संबंधित पदाधिकारी स्तर पर पत्राचार कर कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।
डीसी कुलदीप चौधरी ने संबंधित पदाधिकारी को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक को भी समिति स्तर से पत्राचार कर बिंदुवार लंबित और धीमी प्रगति से संबंधित कार्यों में गति लाने को लेकर पत्राचार करने का निर्देश दिया।
बीएसएल प्रतिनिधि को बोकारो एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम/पारा मेडिकल स्टाफ की आवश्यकता/प्रतिनियुक्ति संख्या से संबंधित पत्र/ एमओयू का प्रारूप/एबुंलेंस की विशिष्ठता से संबंधित पत्र सिविल सर्जन को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावा पिछले दिनों संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री, झारखंड सरकार आलमगीर आलम की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद प्राप्त दिशा – निर्देशों के अनुपालन की भी डीसी द्वारा समीक्षा की गई। डीसी ने प्रतिमाह इस समिति की बैठक करने एवं प्रगति कार्य की नियमित निगरानी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी – निर्देश दिया।
मौके पर माननीय विधायक बोकारो श्री बिरंची नारायण, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, बीएसएल प्रतिनिधि,बोकारो एयरपोर्ट की वरीय प्रबंधक श्रीमती प्रिया कुमारी, नागर विमाननन विभाग रांची के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।