Chandankyari

चंदनक्यारी में बने मॉल, हाट बाजार एंव बहुउद्देशीय भवन को संचालित करने का निर्देश, DC ने किया निरीक्षण


रिपोर्ट|संजय महथा

Chandankyari: सोमवार को चंदनकियारी प्रखंड के सियालजोरी कलस्टर अंतर्गत श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत निर्मित विभिन्न योजनाओं का उपायुक्त (DC) कुलदीप चौधरी ने क्रम वार निरीक्षण किया। उनके साथ उप विकास आयुक्त (DDC) कीर्तीश्री जी. उपस्थित थी।

उपायुक्त सबसे पहले नयावन पंचायत के तेलगड़िया रेलवे स्टेशन समीप बने मॉल एवं अर्बन हाट पहुंचे। जहां निर्माण कार्य व शेष कार्यों की जानकारी क्रमवार उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. से लिया। उन्होंने मॉल के पहले तल्ले पर सोलर से संचालित कोल्ड स्टोरेज का भी जायजा लिया एवं संबंधित कर्मियों से उसके संचालन की जानकारी ली।

उपायुक्त ने मॉल के विभिन्न दुकानों को आवंटित करने, कोल्ड स्टोरेज का संचालन के लिए जेएसएलपीएस की महिला स्वयं सहायता समूहों को टैग करने को कहा।

आगे, सियालजोरी पंचायत के तेतुलीया ग्राम स्थित निर्मित हाट-बाजार/आउटडोर स्टेडियम आदि का भी जायजा लिया। उन्होंने हाट-बाजार का संचालन शुरू करने के दिशा में अग्रेतर कार्रवाई को कहा। उपायुक्त व टीम ने तेतुलीया ग्राम में ही बने बहुद्देशीय भवन (मल्टी परपज बिल्डिंग) का भी जायजा लिया, ग्रामीणों से जानकारी ली। निर्माण कार्य़ एवं सोलर लाइट के माध्यम से बिजली आपूर्ति को लेकर हो रहे कार्यों पर संतोष जताया। उन्होंने उप विकास आयुक्त को बहुद्देशीय भवन का भी संचालन अविलंब शुरू करने के दिशा में कार्य करने को कहा।

उपायुक्त ने तेतुलीया ग्राम में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। महिलाओं से प्लांट संचालन संबंधित जानकारी प्राप्त की और जरूरी दिशा – निर्देश दिया। मौके पर चंदनकियारी बीडीओ अजय कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, डीपीएम जेएसएलपीएस,प्रखंड स्तरीय कर्मी आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!