Hindi News

ONGC के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित कार्य प्रगति पर, DC ने की समीक्षा


Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने बुधवार को ओएनजीसी परियोजना को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में चल रहे भूमि अधिग्रहण कार्य की प्रगति, संबंधित समस्याओं की समीक्षा की। मौके पर अपर समाहर्ता सादात अनवर, डीसीएलआर जेम्स सुरीन, ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक – संपत्ति प्रबंधन आदित्य जोहरी समेत सभी संबंधित अंचलों के अंचलाधिकारी एवं ओएनजीसी के अधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त ने क्रमवार चंदनकियारी एवं गोमिया अंचल क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रगति/समस्या की जानकारी ली। बैठक में भू अर्जन कार्यालय कर्मियों द्वारा बताया गया है कि विभिन्न अंचलों के प्रबलपुर, नयावन, माचाटांड, सिल्फोर आदि गांवों/पंचायत क्षेत्र में कंपनी द्वारा मांगी गई अधियाचना प्रपत्र में कुछ त्रुटि है, जिसको लेकर कंपनी प्रतिनिधियों को अवगत करा दिया गया है। साथ ही भूमि की प्रकृति भी अलग – अलग है। जीएम भूमि के लिए राजस्व शाखा को अधियाचना करना होगा। इस पर उपायुक्त ने सभी तरह की त्रुटियों को एस सप्ताह में दूर कर कार्य की प्रगति में तेजी लाने को कहा।

उन्होंने कंपनी प्रतिनिधियों को जीएम भूमि एवं रैयत भूमि को अलग – अलग चिन्हित कर अधियाचना सही प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

वहीं, कई स्थानों पर भूमि अधिग्रहण के एवज में रैयतों के लिए राशि कंपनी द्वारा उपलब्ध करा दी गई है, लेकिन भुगतान कुछ जगह लंबित है। ज्यादातर मामलों में कुछेक रैयतों द्वारा राशि नहीं लेने की बात कहीं गई। उपायुक्त ने शिविर लगाकर अंचलाधिकारियों को शेष रैयतों के बीच राशि का वितरण सुनिश्चित करने को कहा। जहां समस्या है वहां के ग्रामीणों के साथ बैठक कर मामले का निष्पादन करें। जहां जीएम भूमि का स्थांनातरण करना है, उस कार्य को भी अगले सात दिनों में पूरा करने को कहा।

उपायुक्त ने कहा कि अनुमंडल स्तर पर भी संबंधित एसडीओ चास – बेरमो अपनी अध्यक्षता में इसकी कार्य प्रगति की नियमित समीक्षा करेंगे। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की और जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

बैठक में गोमिया बीडीओ श्री कपील कुमार, अंचलाधिकारी श्री संदीप कुमार, चंदनकियारी अंचलाधिकारी श्री रामा रविदास, डीपीएमयू के संजय कुमार, सहा. जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!