Bokaro : बोकारो में आज बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत उपायुक्त राजेश सिंह, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने भी टीका (कोविडशील्ड) लगवा लिया। इसके साथ ही हेल्थ वर्कर्स और डॉक्टर्स के अलावा होम अफेयर्स के अंदर आने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स जैसे पुलिस, जैप, सीआईएसएफ आदि लोगो का भी टीकाकरण शुरू हो गया। फ़िलहाल ज़िले में कुल 15 टीकाकरण केंद्र संचालित है। जिसको बढ़ा कर 18 करने की पहल की जा रही है।

बताया जा रहा है की जिस तरह ज़िले में 9629 हेल्थ केयर वर्कर्स जिसमे डॉक्टर्स, नर्सेज आदि लोग टीकाकरण के लिए चिन्हित किये गए है। उसी प्रकार 7630 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 435 हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स (नगर निगम) को भी टीका लगना है। चल रहे इस अभियान में अबतक 5526 हेल्थ केयर वर्कर्स को टिका लगाया जा चूका है। जो कुल हेल्थ वर्कर्स के 50 प्रतिशत संख्या के ऊपर है। अभी तक किसी भी हेल्थ केयर वर्कर्स को कोई भी प्रॉब्लम टीका लगाने के बाद नहीं हुआ है।

एएनएम प्रशिक्षण सेंटर बोकारो में बनाएं गए कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थल में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारियों ने टीकाकरण से पूर्व की सभी प्रक्रियाओं का अनुपालन किया। रजिस्ट्रेशन काउंटर में रजिस्ट्रेशन कराया, आइडी का सत्यापन कराया उसके बाद कोविड-19 का वैक्सीन लिया। सभी पदाधिकारियों ने 30 मिनट ऑब्जर्वेशन रूम में भी बिताया।

■ कोविड का टीका पूरे मानकों का पालन करते हुए तैयार किया गया-
उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा दी गई कोरोना वैक्सीन परीक्षण के बाद लगाई जा रही है। इससे किसी भी तरह की असुरक्षा की अफवाह पूरी तरह से गलत है। लोग इन सब बातों पर ध्यान नहीं दें। ऐसी अफवाह फैलाने वालों की जानकारी जिला प्रशासन के साथ साझा करें। प्रशासन ऐसे तत्वों पर त्वरित कार्रवाई करेगा। कोविड का टीका पूरे मानकों का पालन करते हुए तैयार किया गया है। इसलिए टीके के प्रति पूरा विश्वास लोगों को रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उनके साथ एसपी, डीडीसी समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों ने टीका लगाया। किसी को भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। टीका लगाने के दौरान किसी तरह का दर्द भी नहीं हो रहा है। उन्होंने हेल्थ केयर वर्कर व फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाने की अपील की। साथ ही कहा कि प्रथम टीकाकरण के चार हफ्ते के बाद दूसरा टीकाकरण पड़ने के दो सप्ताह तक अपने आप को कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षित रखें, इसके बाद ही शरीर की इम्युनिटी सिस्टम का विकास हो पाता है, जो कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम होता है।

■ आप सभी कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य लें-
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने लोगों से टीकाकरण को लेकर अफवाहों से बचने की अपील की। जिले के सभी वरीय पदाधिकारी कोविड-19 टीकाकरण में सहयोग करते हुए वैक्सीन ले रहे हैं। जल्द ही आम लोगों के बीच भी टीकाकरण किया जाएगा। आप सभी कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य लें। इससे हमारा जिला पूरी तरह से कोरोना महामारी से सुरक्षित रहेगा।
इन पदाधिकारियों ने भी लगाया टीका अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा, निदेशक डीआरडीए सादात अनवर, पुलिस उपाधीक्षक नगर ज्ञान रंजन, जिला योजना पदाधिकारी देवेश कुमार गौतम, सार्जेंट मेजर अजीत कुमार झा, अंचल अधिकारी दिवाकर प्रसाद दृवेदी, उपायुक्त के निजी सहायक अजीत कुमार पांडेय आदि।
