Bokaro: चास एवं बोकारो स्टील सिटी अंतर्गत विभिन्न सेक्टरों में पूजा पंडाल में विधि-व्यवस्था सहित कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की स्थिति का अवलोकन करने बुधवार को डीसी कुलदीप चौधरी एवं एसपी चंदन झा ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। उनके साथ चास एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत उपस्थित थे।
डीसी – एसपी ने बोकारो स्टील सिटी के कैंप टू , सेक्टर वन बी, कोऑपरेटिव कॉलोनी, सेक्टर 4 मार्केट, चास अंतर्गत जोधाडीह मोड़ सहित अन्य कई स्थानों में बनाए गए पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसी ने पूजा समिति के सदस्यों को सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा – निर्देशों का अनुपालन करने को कहा। उन्होंने समितियों को दिए गए निर्देशों के अनुपालन की भी जानकारी ली।
सभी पूजा समितियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए देखा गया। पंडाल के प्रवेश द्वार पर ही पूजा समितियों ने सैनिटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था की थी। डीसी – एसपी ने पूजा समिति सदस्यों को प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी जिला प्रशासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन का अनुपालन करने को कहा। डीसी ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए पंडाल के अंदर और आसपास साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, शारीरिक दूरी, मास्क का उपयोग सुनिश्चित रखने को कहा।
मौके पर बोकारो स्टील सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार, चास बीडीओ मिथिलेश कुमार,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।