Uncategorized

बोकारो में खुला ब्रांडेड शराब का ऐसा नायाब शोरूम, जिसे देखकर लोग कह रहे है ‘हंगामा है क्यों बरपा..’


Bokaro: इस त्यौहार के मौसम में बोकारो में कई नई दुकानों का उद्धघाटन हुआ, पर इन सभों में सबसे अधिक चर्चा अगर किसी शोरूम की है तो वह है ‘Spirit Hackers’। बोकारो मॉल के ग्राउंड फ्लोर में खुला, Spirit Hackers, शहर का पहला प्रीमियम ब्रांडेड शराब का शोरूम है। यह स्टोर 1500 वर्ग मीटर में फैला है।

फिलहाल स्टोर में करीब 73 ब्रैंड हैं लेकिन महीने के आखिरी तक इन ब्रांडो की संख्या 150 हो जाएगी। झारखण्ड सरकार द्वारा मंजूरी दिए गए सभी टॉप 50 ब्रांड इस शोरूम में मिल रहे है। जिसमे हर तरह की वरायटी शामिल है। इस शोरूम में 600 रूपये से लेकर 23 हज़ार रुपये तक की ब्रांडेड बोतल मिल रही है।

जो लोग पीना पसंद करते है, पर चौक-चौराहो के शराब दुकानों में जाकर खरीदने में असहज महसूस करते है, या अपनी शान के खिलाफ समझते है, वैसे लोग इस क्लास के शोरूम में अपनी पसंद की बोतलें खरीदने जा सकते है। एहि नहीं पीने वाले शौकीन लोगो को अच्छा अनुभव देने के लिए शोरूम को लाजवाब तरीके से डेकोरेट किया गया है, साथ ही अच्छे पर्सनालिटी वाले, सॉफ्ट स्पोकन सेल्समेन भी रखे गए है।

इसके मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश जैन ने कहा कि वह यहां के लोगों को एक अलग अनुभव देना चाहते हैं। हमारा बोकारो दुनिया के किसी भी शहर या कहिये मेट्रोपोलिटन से कम नहीं है। यहां के रहने वाले लोगो को अब अपने पसंदीदा ब्रांड के लिए दूसरे राज्य के शहरों पर निर्भर रहना नहीं पड़ेगा। वह हमारे शोरूम में उन ब्रांडो को MRP पर ले सकते है। साथ ही हर ब्रांड की बोतल की original होनी की गारंटी हमारी है।

उमेश जैन ने कहा आज कल के दौर में लोगो द्वारा ब्रांडेड बोतल को गिफ्ट भी दिया जा रहा है। हम उनकी पसंद के अनुसार गिफ्ट पैक कर के भी दे रहे है। वैसे हम लोगो से अनुरोध करते है की शराब की लत छोड़ दे। एक बार किसी को शराब की आदत लग जाती है तो उसके पीछे उसका सारा परिवार भी दुखी होता है और वह खुद भी दुखी होता है। उससे दूसरों को भी परेशानी होती है। इसलिए पीने का अगर शौक है, तो कम पीजिये और अच्छी quality का पीजिये। शराब की आदत नहीं डालिये। सबसे अच्छा एहि है की आप शराब का सेवन न करें।

Disclaimer : The purpose of this channel is not to support or encourage underage drink but to provide knowledge of the products we consume. This channel does not promote or sell any alcoholic product. The purpose of this channel is to strictly entertain and inform people about products available in market. We are strictly against underage drinking and do not support it.

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!