Uncategorized

DDC ने किया मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी की बैठक


Bokaro: मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी अध्यक्ष सह उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने मंगलवार को एमसीएमसी सचिव व सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न मीडिया के माध्यम से प्रचार – प्रसार के उद्देश्य से प्रकाशित किए जा रहे विज्ञापन (आडियो – वीडियो/प्रिंट) की निगरानी करने व उसमें होने वाले खर्च का आंकलन करने का कमेटी सदस्यों से जानकारी ली।

उन्होंने अब तक कमेटी द्वारा किए गए कार्यों/गतिविधि की जानकारी कमेटी के सदस्य सचिव सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती से ली। बताया कि प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित किया गया है, जिसकी निगरानी कर उसका कतरन एवं उस पर हुए खर्च का आंकलन (डीएवीपी दर के माध्यम से) करते हुए प्रेक्षक कोषांग, व्यय कोषांग को नियमित उपलब्ध कराया जा रहा है। डीडीसी ने एक प्रति उन्हें भी अब तक की गई कार्रवाई और आगे नियमित रूप से उपलब्ध कराने को कहा।

बैठक में सदस्यों को सदस्य सचिव सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा एमसीएमसी के कार्यों/दायित्वों के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी। मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी अध्यक्ष सह उप विकास आयुक्त ने कमेटी सदस्यों को भी अगर एमसीएमसी संबंधित कोई मामला संज्ञान में आता है, तो वह कमेटी के समक्ष रखें। कमेटी राज्य निर्वाचन आयोग द्वार जारी दिशा – निर्देश के अनुरूप निर्णय लेगी।

मौके पर बतौर कमेटी सदस्य सीआइडी डीएसपी नीरज कुमार, दूरदर्शन/ आकाशवाणी के जिला संवाददाता मनोज कुमार एवं सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!