Bokaro: जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी जोलहाडीह गांव में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 35 वर्षीय विजय सोरेन का शव 120 फीट ऊंचे डीवीसी के 132 केवी ट्रांसमिशन पोल (Transmission Tower) से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पावर कट कराने के बाद शव को नीचे उतारने की प्रक्रिया शुरू की। विधायक स्वेता सिंह ने बिजली विभाग को अलर्ट कर तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद करवाने का निर्देश दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
धनबाद निवासी विजय रह रहा था ससुराल में
मृतक विजय सोरेन धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत नौडीहा गांव का रहने वाला था और पिछले एक साल से अपने ससुराल जोलहाडीह में रहकर मजदूरी कर रहा था। घटना के पीछे के कारण का खुलाशा अभी तक नहीं हो पाया है।
पुलिस को आत्महत्या की आशंका, जांच जारी
चास मुफस्सिल थाना प्रभारी प्रकाश मंडल ने बताया कि “प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच की प्रक्रिया जारी है।” Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#BokaroNews #VijaySoren #SuicideCase #DVC #HighTensionPole #JharkhandNews #ChasPolice