Bokaro: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 6 मार्च को बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के मानव संसाधन विकास केंद्र में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संयंत्र की महिला कर्मियों ने भाग लिया. समारोह में बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश मुख्य अतिथि रहे.
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनएं) अनिमा कुशवाहा ने सभी का स्वागत किया. बीएसएल की महिला कर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमरेन्दु प्रकाश ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
उन्होंने कहा कि महिलाओं की प्रगति एवं भागीदारी के बिना विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है. मुख्य अतिथि ने बोकारो स्टील प्लांट की प्रगति में महिला कर्मियों के योगदान की भी सराहना की और कहा कि महिलाओं में असीम क्षमता है और वे नवाचार एवं कार्य के प्रति समर्पण की भावना से बीएसएल को उत्कृष्टता की शिखर पर ले जा सकेगी.
समारोह के दौरान बीएसएल की कुल तीस महिला कर्मियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया. समारोह का प्रमुख आकर्षण बीएसएल की महिला कर्मियों, महिला समिति के सदस्यों तथा बीजीएच की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रही. इसके अंतर्गत महिला प्रशिक्षुओं, महिला समिति की टीम, बीजीएच की महिला चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य महिला कर्मियों द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति के अलावा समूह गान, लघु नाटिका इत्यादि ने दर्शकों का मन मोह लिया.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीएसएल के सुरक्षा विभाग में भी कार्यक्रम आयोजित किये गए. सुरक्षा विभाग में मुख्य महाप्रबंधक(सुरक्षा) श्री मनोज कुमार ने महिला कर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
समारोह में अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) एस रंगानी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक(माइंस) जे दास गुप्ता, अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद, महिला समिति बोकारो की अध्यक्ष अनिता तिवारी, मुख्य महाप्रबंधकगण, अन्य वरीय अधिकारी, महिला समिति की उपाध्यक्ष एवं सदस्य तथा बोकारो स्टील की महिला कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.