Hindi News Lok Sabha Elections 2024

धनबाद लोकसभा: प्रेक्षक ने बोकारो डिस्पैच सेंटर में ईवीएम-वीवीपैट की कमीशनिंग की ली जानकारी


Bokaro: बुधवार को 06 गिरिडीह संसदीय लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अरूण महेश बाबु एवं 07 धनबाद संसदीय लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अनूप खिंची ने बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 08 स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल (डिस्पैच सेंटर) का निरीक्षण किया।

Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

मौके पर 06 गिरिडीह संसदीय लोकसभा क्षेत्र की निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव, निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी  संदीप कुमार, सभी विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ), संबंधित कोषांगों के वरीय नोडल/नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

निरीक्षण क्रम में 06 गिरिडीह संसदीय लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अरूण महेश बाबु एवं 07 धनबाद संसदीय लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री अनूप खिंची ने बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल (डिस्पैच सेंटर) में ईवीएम-वीवीपैट की कमीशनिंग को लेकर की गई तैयारी, योजना के संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी से जानकारी ली।

निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विस्तार से विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम-वीवीपैट कमीशनिंग के संबंध में बताया। इससे पूर्व, उन्होंने डिस्पैच सेंटर से ईवीएम-वीवीपैट, सामग्री प्राप्त करने के लिए मतदान कर्मियों के लिए अलग-अलग बनाएं गए पंडालों की जानकारी दी। उन्होंने प्रेक्षकों को वाहन पार्किंग प्लान से भी अवगत करवाया।

सामान्य प्रेक्षकों ने डिस्पैच सेंटर में संचालित सामग्री कोषांग का भी जायजा लिया। इस दौरान मतदान कर्मियों के लिए तैयार हो रहे सामग्री पैकेट को देखा। निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मियों के लिए तैयार हो रहे पाकेट में सफल मतदान संचालन को लेकर जरूरी सामग्रियों के साथ मेडिकल कीट, सुखा खाद्य सामग्री/पेय पदार्थ आदि भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पर दोनों प्रेक्षकों ने संतोष व्यक्त किया।

06 गिरिडीह संसदीय लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एवं 07 धनबाद संसदीय लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक ने डिस्पैच सेंटर में विधानसभावार स्थापित स्ट्रांग रूम का भी जायजा लिया। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था/सीसीटीवी कैमरा आदि का जायजा लिया।

आगे, दोनों प्रेक्षक चास के बाजार समिति स्थित गोदाम (रिसिविंग सेंटर एवं काउंटिंग सेंटर) का निरीक्षण किया। निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विस्तार से रिसिविंग सेंटर (ईवीएम प्राप्त केंद्र) एवं काउंटिंग सेंटर (मतगणना केंद्र) के संबंध में बताया। भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने रिसिविंग सेंटर एवं काउंटिंग सेंटर को लेकर चल रहें कार्यों को ससमय पूरा कर लेने की बात कहीं।

मौके पर पोस्टल बैलेट की मतगणना को लेकर चिन्हित भवन का भी प्रेक्षकों द्वारा जायजा लिया गया। इसके अलावा मीडिया सेंटर, निर्वाची पदाधिकारी कक्ष/प्रेक्षक कक्ष/राजनीटिक पार्टी प्रतिनिधि कक्ष आदि को लेकर चर्चा की और जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

इस अवसर पर निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी संदीप कुमार,सामग्री कोषांग की वरीय नोडल पदाधिकारी सह डीपीएलआर मेनका,सहायक निर्वाची पदाधिकारी गोमिया सह एसी मो. मुमताज अंसारी,सहायक निर्वाची पदाधिकारी बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी चंदनकियारी सह डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, ईवीएम कोषांग के वरीय नोडल मो. सफीक आलम, ईवीएम कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी पियूष, प्रेक्षक कोषांग के शक्ति कुमार, मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

इधर, 06 गिरिडीह संसदीय लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अरूण महेश बाबु ने सामाहरणालय समीप स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव से ईवीएम फस्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) के संबंध में जानकारी प्राप्त की। ईवीएम कोषांग के पियूष ने ईवीएम – वीवीपैट से संबंधित कार्यों की जानकारी दी।

उधर, 07 धनबाद संसदीय लोकसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक आनंद कुमार ने सूचना भवन स्थित एमसीएमसी कोषांग/मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न अखबारों में प्रकाशित खबरों एवं टीवी चैनलों पर प्रसारित समाचारों की निगरानी को लेकर किए जा रहें कार्यों/व्यय कोषांग के समर्पित प्रतिवेदन की जानकारी ली और व्यवस्था पर संतोष जताया।

व्यय प्रेक्षक ने कैंप वन स्थित राज्य कर आयुक्त कार्यालय में संचालित व्यय अनुश्रवण कोषांग का भी निरीक्षण किया। विधानसभा क्षेत्रवार अंकेक्षण टीम द्वारा अब तक किए गए कार्य संबंधित अभिलेखों की जांच कर प्रचार, सभा, रैली, जुलूस आदि के माध्यम से किए जा रहें चुनाव प्रचार के खर्चों का अंकेक्षण कर दैनिक प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। गठित एसएसटी/एफएसटी/वीएसटी/वीवीटी को गंभिरता से दायित्व निष्पादन का निर्देश दिया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!