Bokaro: प्लांट में सुरक्षा संस्कृति को और बेहतर बनाने के लिए बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में आरंभ की गई सुरक्षा अभियान “कवच” को प्रतिष्ठित सुरक्षा सलाहकार फर्म ‘एएसके-ईएचएस इंजीनियरिंग एंड कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ मिलकर कार्यान्वित किया जा रहा है.
“सुरक्षा सांस्कृतिक परिवर्तन” अभियान को धरातल पर उतारने के लिए आईटी (सूचना प्रोद्योगिकी) सक्षम उपकरणों का पर्याप्त और आवश्यक उपयोग प्रमुख पहलुओं में से एक मानी जाती है जो इस पूरे प्रक्रिया के नेविगेशन और प्रबंधन के लिए एक कुशल प्रवर्तक के रूप में कार्य करता है.
इस पृष्ठभूमि में 16 अप्रैल को बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने एक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन एक्सिडेंट रीडक्शन टूल (ART) लॉन्च किया. एएसके-ईएचएस के संस्थापक और निदेशक जे के आनंद भी इस अवसर पर उपस्थित थे. यह लॉन्च सुरक्षा के अपने विजन की दिशा में बीएसएल की पहल में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
एआरटी एक यूज़र फ्रेंडली हज़ार्ड रिपोर्टिंग ऐप है, जो पर्यवेक्षकों को स्मार्ट फोन पर रियल टाइम में नियर-मिस, जोखिम वाले व्यवहार और खतरों की रिपोर्ट करने की सुविधा प्रदान करता है. ऐप की कुछ अत्यंत उपयोगी विशेषताओं में “सेव-एज़ ड्राफ्ट” फीचर और आसान डेटा सिंक्रोनाइज़ेशन आदि शामिल हैं. ऐप में नन- कम्प्लायंस ट्रैकर है, साथ ही यह रियल टाइम में प्रिवेंटिव एवं कर्रेक्टिव एक्शन लेने इत्यादि की सुविधा प्रदान करती है.
ऐप के लॉन्च के पश्चात निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने सभी को एक्सिडेंट रीडक्शन टूल का उपयोग सुनिश्चित कर इस सुरक्षा अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. ज्ञातव्य है कि 2021 की वर्ल्ड स्टील बेंचमार्किंग रिपोर्ट के अनुसार, कार्यस्थल पर दुर्घटना की रोकथाम के लिए संभावित खतरों और नियर मिस रिपोर्टिंग द्वारा एलटीआईएफआर में 75% की कमी हो सकती है. अत: बीएसएल में एआरटी ऐप के लॉन्च के साथ ही सुरक्षा संस्कृति में उल्लेखनीय बेहतरी आने का अनुमान है.
इस अवसर पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक (एमएम तथा कार्मिक एवं प्रशासन) विष्णुकांत पाण्डेय, अधिशासी निदेशक (संकार्य) संजय कुमार, सीजीएम इंचार्ज (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, सीजीएम (एस एंड एफएस), अमरेन्द्र झा, मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आई टी), अयबन बंकिरा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, महाप्रबंधक प्रभारी (एस एंड एफएस) आनंद रौतेला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी ऑफ लाइन व ऑन लाइन मोड में उपस्थित थे.