Bokaro: बीएसएल (BSL) के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने 22 अगस्त को संयंत्र के सिंटर प्लांट विभाग में सेफ्टी वॉक कर सुरक्षा पहलुओं का जायज़ा लिया. इस दौरान उनके साथ मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) बी के सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एल दास, सहित सिंटर प्लांट विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
निदेशक प्रभारी तिवारी ने सेफ्टी वॉक के दौरान सिंटर प्लांट विभाग के कर्मियों से सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की, साथ ही उन्हें सुरक्षा से सम्बंधित पीपीई के इस्तेमाल और सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया. निदेशक प्रभारी ने शॉप फ्लोर में बेहतर हाउस कीपिंग पर भी बल दिया तथा सुरक्षा पहलुओं को और पुख्ता बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.