Education

डीपीएस में बीएसएल के निदेशक प्रभारी ने बच्चों को दी ‘ग्लोबल लीडर’ बनने की प्रेरणा


बोकारो : शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ अन्य कौशल-क्षेत्रों में भी बच्चों की सहभागिता जरूरी है। वैश्विक परिवेश के अनुसार ज्ञान व विधा के हर क्षेत्र में विद्यार्थी जिज्ञासु और साहसिक बनकर ही अपने जीवन, देश और विश्व में बदलाव ला सकते हैं। साहस और जिज्ञासा हमें सही निर्णय लेने में सहायता करते हैं। ये बातें बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने सोमवार को डीपीएस बोकारो में आयोजित मेधाविता सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहीं।

निदेशक प्रभारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सिर्फ देश ही नहीं, बोकारो का नाम विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है और इस गरिमा में डीपीएस बोकारो ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने सम्मानित किए गए मेधावी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए न केवल भारत का, बल्कि एक ग्लोबल सिटीजन व ग्लोबल लीडर बनने की प्रेरणा दी।

समारोह में सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं (एआईएसएसई एवं एआईएसएससीई) में बेहतरीन परीक्षाफल पाकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित करने वाले कुल 137 छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई। कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि बीएसल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) सह डीपीएस बोकारो के प्रो-वॉइस चेयरमैन संजय कुमार ने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में आनेवाला समय कठिन होगा। ऐसे में विद्यार्थी पहले स्वप्न देखें। फिर पूरी लगन के साथ सर्वश्रेष्ठ रूप से सतत प्रयासरत रहेंगे, तो सफलता मिलेगी और तभी वे देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।

इसके पूर्व अतिथियों के साथ विद्यालय के प्राचार्य ए. एस. गंगवार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। विद्यालय के वॉइस हेड बॉय अपूर्व आनंद ने स्वागत भाषण किया। स्वागत गान व विद्यालय गीत से अतिथियों की आवभगत के बाद अपने संबोधन में प्राचार्य गंगवार ने शिक्षा, खेल, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं सहित विविध क्षेत्रों में विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

समारोह में सम्मानित अतिथि ने 10वीं तथा मुख्य अतिथि  ने 12वीं परीक्षा के टॉप- 10 एवं विभिन्न विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल करनेवाले 84 विद्यार्थियों के बीच प्रमाणपत्र व ट्रॉफी का वितरण किया। अतिथियों ने इस क्रम में निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र – ‘कोशिश’ की प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाणपत्र वितरित किया। साथ ही, विद्यालय की गृहपत्रिका ‘जेनिथ’ के अगस्त 2022 अंक का विमोचन भी किया।

समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने भगवान विष्णु के दशावतार और विजय-स्तोत्र पर आधारित मनभावन नृत्यों की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन वॉइस हेड गर्ल प्रज्ञा भारद्वाज ने किया। अतिथियों को स्मृतिचिह्न भेंट किए जाने के बाद समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!