Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के निदेशक प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार राउरकेला स्टील प्लांट (RSP) के निदेशक प्रभारी अतानु भौमिक को सौंपा गया है.
2 जून को जारी इस आदेश के मुताबिक बीएसएल का अतिरिक्त प्रभार उन्हें तीन महीने के लिए, या किसी नियमित पदधारी के कार्यभार ग्रहण करने तक, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक के लिए सौंपा गया है.
बताया जा रहा है कि यह आदेश इस्पात मंत्रालय के बोर्ड स्तरीय नियुक्ति प्रकोष्ठ द्वारा जारी किया गया है.
अमरेंदु प्रकाश ‘मोदी’ तो अतानु भौमिक ‘योगी’
कई लोगो का मानना है कि सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ‘मोदी’ है तो अतनु भौमिक ‘योगी’ है। भौमिक को बीएसएल का प्रभार चंद महीनो के लिए मिला है। भौमिक में एक अलग सा करंट है। जिसका असर प्लांट और टाउन दोनों में दिखेगा।
बताने वाले बताते हैं कि अतनु भौमिक प्लांट में प्रोडक्शन के साथ-साथ पब्लिक वेलफेयर के कामों में भी काफी संजीदा है। राउरकेला में इन्होंने कई ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं जिससे सेल और आम पब्लिक के बीच का रिश्ता मजबूत हुआ है। प्रॉफिट के मामले में राउरकेला इस वक्त सेल में बीएसएल के बाद दूसरे नंबर पर है।
बता दें, राउरकेला के निदेशक प्रभारी बनने से पहले, बीएसएल में बतौर ईडी वर्क्स रहते हुए अतानु भौमिक अपनी एक अलग छाप छोड़ गए है। बीएसएल पर सबसे प्रॉफिटेबल यूनिट होने का जो सुर्खाब का पर लगा है, उसमे अमरेंदु प्रकाश के साथ अतानु भौमिक का भी महत्वपूर्ण योगदान है।