Hindi News

जिले में बहने वाली नदियों का प्रोफाइल करें तैयारः उपायुक्त, बोकारो


Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को जिला पर्यावरण समिति का बैठक किया। बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., अपर नगर आयुक्त चास श्री अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर समेत जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारी, औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि आदि शामिल हुए।

बैठक में उपायुक्त ने क्रमवार सभी एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने जिले से होकर बहने वाली नदियों की प्रोफाइल तैयार करने को कहा। इन नदियों का उद्धार कहा से हुआ है, जिले की सीमा में कहा प्रवेश कर रही है, रूट क्या है, किन – किन पंचायतों से होकर नदी बह रही है आदि बिंदुओं का आंकलन कर रिपोर्ट अगली बैठक में कमेटी के समक्ष रखने को कहा। ताकि इन नदियों को स्वच्छ – निर्मल बनाया जा सके। इस कार्य को बांध प्रमंडल एवं सिंचाई विभाग को समन्वय कर पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिले में कचड़ा प्रबंधन को लेकर वर्तमान स्थिति/ठोस – तरल कचड़ा प्रबंधन के संबंध में चर्चा हुई। बीएससिटी/नगर निगम चास/फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में कचड़ा प्रबंधन के संबंध में जानकारी ली। उपायुक्त ने जिले के विभिन्न औद्योगिक कंपनियों के कालोनियों में कचड़ा निस्तारण की विस्तृत जानकारी कमेटी को उपलब्ध कराने को लेकर पत्र जारी करने को कहा। उन्हें स्पष्ट रूप से कचड़ा उठाव – ट्रांसपोर्टिंग – ट्रीटमेंट की जानकारी देने को कहा।

बैठक में कई औद्योगिक इकाईयों के कालोनियों द्वारा कचड़ा को खुले में जलाने की शिकायत मिलने की बात कहीं गई। इस पर उपायुक्त ने कमेटी द्वारा जांच कर सत्यापित रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा। वहीं, जिन शिकायतों का सत्यापन हुआ है और मामला सही पाया गया है उन औद्योगिक इकाईयों को नोटिस करने एवं उसकी सूचना राज्य प्रदूषण बोर्ड एवं संबंधित विभाग को भी प्रेषित करने का संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि समय – समय पर राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा दिशा – निर्देश जारी किया जाता है,जिसका गंभीरता से अनुपालन सभी संबंधित विभागों को करना है, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हो। उन्होंने बीएसएल, टीटीपीएस, सीटीपीएस आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों को ऐसे मामलों को देखने/निगरानी एवं सुनिश्चित करने के लिए एक अधिकारी/कर्मी को नामित करने को कहा।

बैठक में सरकारी – निजी अस्पतालों से बायो मेडिकल वेस्ट (बीएमडब्ल्यू) के निस्तारण की भी चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन को तय मानक का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने विभाग वार – सब कमेटी बनाने एवं अनुमंडल स्तरीय भी एक कमेटी गठित करने को कहा,जो पर्यावरण समिति के दायित्वों/कार्यों का अनुमंडल स्तर पर निष्पादित करते हुए जिला स्तरीय कमेटी को कार्रवाई साझा करेगी।

बैठक में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने पर्यावरण से संबंधित पोर्टल पर डाटा अपडेट करने को लेकर विभाग द्वारा उपलब्ध कराएं गए फार्मेट को सभी के साथ साझा करने एवं अपडेटेड आंकड़ा/जानकारी दर्ज कर समेकित रिपोर्ट तैयार कर पोर्टल पर अपलोड करने को कहा। उन्होंने सभी विभागों को अपने – अपने स्तर से आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए उसका फोटो/वीडियो वाट्स एप समूह पर साझा करने का निर्देश दिया।

मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार,पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री राम प्रवेश राम/श्री शशि शेखर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती,अन्य विभागों के पदाधिकारी, राज्य प्रदूषण बोर्ड के प्रतिनिधि,विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!