Bokaro: बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में बियाडा के एमएसएमई उद्यमियों के लिए ग्रीन टेक्नोलॉजी एवं प्रैक्टिसेज पर मेसर्स टेरी (दी एनर्जी एंड रिसोर्सेज़ इंस्टीट्यूट), नई दिल्ली के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ग्रीन टेक्नोलॉजी के महत्व पर प्रकाश डाला गया. ग्रीन टेक्नोलॉजी एवं प्रैक्टिसेज का अधिकाधिक उपयोग करने की ज़रूरत पर विचार साझा किए गए.
कार्यशाला के तकनीकी सत्र में मेसर्स श्नाइडर इलेक्ट्रिक के जे के शर्मा ने एनर्जी एफिशिएंट स्विचगियर प्रणाली, मेसर्स ज्यूपिटर इंटरनेशनल लिमिटेड के पी शिवंथम ने सौर ऊर्जा आधारित बैक-अप विद्युत प्रणाली, मेसर्स टेरी के पी नागरकर ने एनर्जी एफिशिएंसी इन कंप्रेस्ड एयर सिस्टम तथा मेसर्स ग्रुन्दोफ्स के वी राधाकृष्णन ने एनर्जी एफिशिएंट वाटर पम्प के बारे में जानकारी दी.
अपराहन महाप्रबंधक (एमएम-आई एंड पी, एन्क, आर एंड वी आर) कौशिक भट्टाचार्य की अध्यक्षता में एमएसएमई उद्यमियों के बीच ग्रीन टेक्नोलॉजी एवं प्रैक्टिसेज को अपनाने एवं बढ़ावा देने के अवसर और चुनौतियों पर चर्चा की गई. चर्चा में भाग लेने वालों में असिस्टेंट डाइरेक्टर(एमएसएमई डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट) जी कुमार, मैनेजर(एसआईडीबीआई) पी जुली, बोकारो चैम्बर ऑफ़ इंडस्ट्रीज के के आर कुमार, लघु भारती उद्योग के एस के पांडे, झारखंड स्माल टाइनी एंड बिजनेस इंटरप्राईजेज एसोसिएशन के के के उपाध्याय तथा अन्य प्रतिभागी भाग लिए.
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के दौरान बीएसएल के अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन तथा कार्मिक एवं प्रशासन) वी के पाण्डेय, अधिशासी निदेशक(संकार्य) संजय कुमार, शक्ति सस्टेनेबल एनर्जी फाउंडेशन की सीनियर प्रोग्राम मैनेजर रितिका जैन, एसोसिएट डाइरेक्टर (टेरी) पी पाल, झारखंड स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के मधुकर सिन्हा सहित बियाडा के एमएसएमई उद्यमी उपस्थित थे.
सेल/सेट, बोकारो इकाई में 11 मई को आयोजित दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार समारोह में 25 सालों की सेवा दे चुके सेल/सेट, बोकारो के उप-महाप्रबंधक (यांत्रिकी) श्री तारकेश्वर प्रसाद, को सम्मानित किया गया. सेल/सेट, बोकारो के प्रेक्षागृह में आयोजित इस समारोह में मेकन/ बोकारो के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी श्री संजय सेन मुख्य अतिथि रहे. मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, सेल/सेट, बोकारो श्री एस के वर्मा की अध्यक्षता में दीर्घकालीन सेवा पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में सेल/सेट के अन्य वरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
समारोह के आरम्भ में श्री अमित कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और पच्चीस वर्ष की सेवा पूरी कर चुके श्री तारकेश्वर प्रसाद को बधाई दी. मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, सेल/सेट, ने दीर्घकालीन सेवा सम्मान प्राप्त करने वाले श्री प्रसाद को बधाई दी और संगठन के प्रति उनकी निष्ठा और योगदान के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि श्री प्रसाद का अनुभव और उत्साह सेल/सेट को उत्कृष्टता के शिखर पर ले जाने में अहम् भूमिका निभाएगा. वरीय अधिकारियों ने भी दीर्घकालीन सेवा सम्मान प्राप्त करने वाले श्री प्रसाद के योगदान की सराहना की और सेल/सेट को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का संदेश दिया.
मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी,सेल/सेट, ने केपेक्स के अनुसार लक्ष्य को पूरा करने के लिये उपाय बताये. कार्यक्रम में दीर्घकालिक सेवा प्रमाण पत्र व उपहार मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी,बोकारो द्वारा श्री तारकेश्वर प्रसाद को दिए गए. कार्यक्रम का संचालन श्री अमित कुमार ने किया.