Bokaro: शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
बैठक में विभिन्न विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण, नाम परिवर्तन एवं स्थल परिवर्तन के विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने विधानसभा वार मतदानकेंद्रों के युक्तीकरण, नाम परिवर्तन वाले केंद्रों एवं स्थान परिवर्तन वाले केंद्रों पर चर्चा किया।
बैठक में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के नाम परिवर्तन वाले मतदान केंद्रों के लिए कुल एक केंद्र, स्थल परिवर्तन वाले मतदान केंद्रों के लिए कुल एक केंद्र, बेरमो विधानसभा क्षेत्र के लिए युक्तीकरण के लिए कुल दो केंद्र, नाम परिवर्तन के लिए कुल 10 केंद्र एवं स्थल परिवर्तन के लिए कुल 03 केंद्र, बोकारो विधानसभा के युक्तीकरण के लिए कुल 18, नाम परिवर्तन वाले मतदान केंद्रों के लिए 37 एवं स्थल परिवर्तन वाले मतदान केंद्रों के लिए कुल 03, चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए नाम परिवर्तन वाले मतदान केंद्रों के लिए कुल 04 एवं स्थल परिवर्तन वाले मतदान केंद्रों के लिए कुल 01 पर चर्चा कर सुझाव प्राप्त किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सुझाव से राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत कराया जाएगा। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के सचिव श्री संजय त्यागी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के श्री अफताब आलम/नाजीर अहमद, झारखंड मुक्ति मोर्चा के सचिव/संयुक्त सचिव, आजसू के नगर कार्यकारी अध्यक्ष, सीपीआइएम पार्टी के सचिव आदि उपस्थित थे।