Hindi News Politics

डुमरी उपचुनाव: प्रतिनियुक्त कर्मियों को दिया गया वेब-कास्टिंग का प्रशिक्षण


Bokaro: न्याय सदन सभागार में 33 डुमरी विधानसभा उप चुनाव 2023 को लेकर प्रतिनियुक्त कर्मियों को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग को लेकर इस्तेमाल होने वाले कैमरों एवं उसके कार्य प्रणाली से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। 

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी, कोषांग के नोडल सह विशेष कार्य पदाधिकारी कनिष्क कुमार, वरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार, नोडल पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण में बताई गई बातों को ध्यान से समझे, अगर कहीं कोई जिज्ञासा है तो उसे प्रशिक्षक से पूछे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 33 डुमरी विधानसभा उप निर्वाचन के तहत जिला अंतर्गत आने वाले सभी 174 मतदान केंद्रों पर वेब-कास्टिंग होनी है।

इसके सफल संचालन में आप सबों की अहम भूमिका है। सभी ससमय अपने टैग किए गए मतदान केंद्रों पर पहुंच अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। आप सबों के कार्य मानीटरिंग के लिए अलग – अलग पदाधिकारियों को टैग किया गया है, उनके संपर्क में रहेंगे। वेब कास्टिंग का रविवार को डेमो होगा। इसके पूर्व सभी तैयारी कर लेंगे।

बतौर प्रशिक्षक जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार एवं निर्वाचन आयोग द्वारा नामित एजेंसी के अधिकारी ने प्रतिनियुक्त कर्मियों को कैमरा इंस्टालेशन, एंगल,स्व. संचालन आदि के संबंध में विस्तार से बताया। आगामी मतदान दिवस 05.09.2023 को सभी केंद्रों पर वेब-कास्टिंग की जाएगी।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!