Bokaro: शहर का नवनिर्मित वेलमार्क अस्पताल के मोलेक्युलर लैब (WellMark Laboratories) का उद्धघाटन शुक्रवार को बोकारो के सिविल सर्जन जितेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर जिला स्वास्थ विभाग के डॉ एन पी सिंह, जिला महामारी अधिकारी, पवन कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्तिथ थे। यह ज़िले का पहला RTPCR लेबोरेटरी है।
इस लैब मे विशेष रूप से कोविड 19 आरटीपीसीआर (RTPCR) की जाँच की जायेगी एवं इसका रिपोर्ट मरीजों को 5 घंटे मे प्राप्त होगा। इससे पहले यह जॉच रॉची एवं अन्य शहरो मे भेजा जाता था। इस लैब के खुलने से बोकारो वासियो को काफी सहुलियत होगी। इस लैब मे प्रतिदिन 500 कोरोना का टेस्ट किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर महामारी के दौरान इसकी क्षमता 1000 टेस्ट की होगी।
वेलमार्क लैब के निदेशक डॉ मोहम्मद खालिद हसन ने बताया कि RTPCR की जॉच एंटीजन कार्ड टेस्ट से बेहतर होती है। सर्जरी करने से पहले यह टेस्ट अनिवार्य होता है। जिससे डॉक्टर और स्टाफ संक्रमित होने से बच सके। इसके अतिरक्ति इस लैब मे दुसरे वायरस जैसे स्वाईन फलू, चिकनगुनिया, डेगू, एचआइवी एवं हेपाटाइटीस की भी जॉच की जायेगी।
वेलमार्क अस्पताल के निदेशक सुरेश कुमार ने बताया कि इस लैब को स्थापित करने मे शहर के प्रख्यात डॉक्टर सतीश कुमार, डॉ पांडे एव एवं परवेज अययुबी का सराहनीय योगदान रहा है। यह अस्पताल शहर के बीचो-बीच नयामोड़ में स्थित हैं। यह एक अति-अत्याधुनिक अस्पताल है जिसमे 91 बेड तथा 2 मोडयुलर OT भी मौजुद है। इसके अतिरिक्त यहाँ पर अल्ट्रासाउंड, ECG, एवं ECHO की भी सुविधा है। इस अस्पताल मे बोकारो एवं के आस पास के लोगो का संपूर्ण इलाज किया जाता हैं।