Bokaro: जिला पुलिस ने तेज आवाज निकालने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर वाले बाइकर्स पर सख्ती के आदेश दिए हैं। एसपी मनोज स्वर्गियारी ने सभी थानेदारों को ऐसे वाहनों को जब्त करने के निर्देश दिए। यातायात डीएसपी अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे। मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले मिस्त्रियों पर भी कार्रवाई होगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xमॉडिफाइड साइलेंसर से फायरिंग जैसी आवाज निकालने वाले सावधान
बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाई कर तेज आवाज निकालने वालों पर अब शिकंजा कसा जाएगा। ऐसे बाइक सवार शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। बीमार, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे इन तेज आवाजों से भयभीत हो रहे हैं। लंबे समय से कार्रवाई न होने के कारण ऐसे बाइकर्स के हौसले बुलंद हो गए थे, लेकिन अब एसपी मनोज स्वर्गियारी ने सख्ती के आदेश दिए हैं।
पुलिस को मिली कार्रवाई की जिम्मेदारी
एसपी ने सभी थानेदारों और गश्ती दल को निर्देश दिया है कि ऐसे बाइकर्स को पकड़कर उनकी गाड़ी जब्त करें और यातायात पुलिस को सूचित करें। यातायात पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करने के बाद ही गाड़ियों को छोड़ेगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
विशेष अभियान की तैयारी
एसपी के आदेश के बाद पुलिस कार्रवाई के लिए तैयार हो गई है। यातायात डीएसपी को इस अभियान की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। शहर के लोग लंबे समय से इन बाइकर्स से परेशान थे, और अब इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस एक चरणबद्ध अभियान चला रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले मिस्त्रियों पर भी होगी कार्रवाई
पुलिस अब उन मिस्त्रियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है जो बुलेट और अन्य बाइक में तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर लगाते हैं। भविष्य में उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई संभव है।
“बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाई कर पटाखा फूटने या फायरिंग जैसी आवाज निकालने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। यातायात डीएसपी इस अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे।”
– मनोज स्वर्गियारी, एसपी बोकारो
News Source- Arvind Singh, Dainik Jagran, Bokaro (Published)
#BokaroPolice , #ModifiedSilencerBan , #TrafficRules , #StrictAction