Crime Hindi News

शैक्षणिक विकास से राष्ट्र-निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा डीपीएस बोकारो: डीजीपी झारखण्ड अजय सिंह


उत्सव के रूप में मनाया गया 38वां स्थापना दिवस, बच्चों ने बिखेरी बहुरंगी छटा

Bokaro: ‘बोकारो को पूरे झारखंड की शैक्षणिक राजधानी माना जाता है। इस शहर को यह महत्वपूर्ण ख्याति दिलाने में अगर किसी विद्यालय का सबसे बड़ा योगदान है तो वह है दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो (DPS Bokaro)। विगत 38 वर्षों की इस विद्यालय की यात्रा और गौरवपूर्ण अतीत आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने हर विधा में देश-विदेश में अपना परचम लहराया है। यह विद्यालय प्रतिवर्ष टॉपर्स के रूप में प्रतिभावान, सक्षम और होनहार नागरिक प्रदान कर सशक्त समाज व राष्ट्र-निर्माण में अपनी महती भूमिका निभा रहा है।’ उक्त बातें झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अजय कुमार सिंह ने कहीं। वह मंगलवार को डीपीएस बोकारो (DPS Bokaro) के 38वें स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) माइकल राज एस. एवं कोयला क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सुरेन्द्र कुमार झा तथा बतौर विशिष्ट अतिथि बोकारो के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पूज्य प्रकाश उपस्थित थे। इसके अलावा, सभी डीएसपी भी मौजूद रहे। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

डीजीपी सिंह ने समस्त विद्यालय परिवार को एक मील के पत्थर स्वरूप इस स्थापना दिवस की बधाई दी। साथ ही, उत्तरोत्तर विकास की शुभकामनाएं देते हुए तथा छात्र-छात्राओं के समग्र विकास एवं सामुदायिक उत्थान की दिशा में डीपीएस बोकारो द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने शिक्षा में समय के साथ आए बदलाव की चर्चा करते हुए इसके जरिए एक सुशिक्षित एवं सुरक्षित वातावरण तैयार करने पर बल दिया। सिंह ने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के संतुलित इस्तेमाल करने का भी संदेश दिया। 

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने सभी अभ्यागतों का स्वागत करते हुए स्कूल के स्थापना काल से लेकर अबतक की प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहने तथा विशेष रूप से अपने माता-पिता का सदैव आदर करने की प्रेरणा दी। कहा कि माता-पिता के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं। वो अपने बच्चों को तैयार करने में अपना पूरा जीवन लगा देते हैं। प्राचार्य ने डीपीएस बोकारो द्वारा विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षण-व्यवस्था मुहैया कराने, उनके सर्वांगीण विकास तथा विद्यालय द्वारा निर्धन बच्चों के शिक्षार्थ संचालित दीपांश शिक्षा केंद्र एवं निशुल्क महिला व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र कोशिश की गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला।

इसके पूर्व, अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर स्थापना दिवस उत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मनभावन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बहुरंगी छटा बिखेरी। स्वागत गान स्वागतम आपका आप आए… एवं विद्यालय गीत आया है नया सवेरा… के बाद स्वागत नृत्य में उन्होंने खुशहाली का संदेश दिया। इसके बाद डीजीपी श्री सिंह व अन्य अतिथियों ने मिलकर केक काटा। इस बीच बच्चों ने ऋतु-आधारित सुरीला गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वहीं, समारोह की अंतिम कड़ी में प्रस्तुत आकर्षक समूह-नृत्य के जरिए धरा की रक्षा का आह्वान किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गंगवार ने डीजीपी, आईजी, डीआईजी व एसपी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया।

कुशल मेधाविता एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले सैकड़ों विद्यार्थी हुए सम्मानितसमारोह के दौरान अतिथियों ने प्री-नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले 409 विद्यार्थियों के साथ-साथ आर्यभट्ट मैथमेटिक्स कंपटीशन (एएमसी) के लगभग 40 विजेताओं को प्रमाण-पत्र, मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं, विद्यालय द्वारा समाज के अभिवंचित वर्ग के शिक्षार्थ संचालित दीपांश शिक्षा केन्द्र के दर्जनों विद्यार्थियों को केन्द्र प्रभारी डॉ. सरिता गंगवार की मौजूदगी में विद्यालय परिधान प्रदान किया गया। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

डीजीपी सिंह ने पुरस्कृत किए गए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस क्रम में प्राचार्य ने मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों को स्मृति-चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। समारोह में डीपीएस बोकारो परिवार के सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक मौजूद रहे। आरंभ में स्वागत भाषण वाइस हेड गर्ल हिमानी सिंह, मंच संचालन छात्र मोहित कुमार, छात्रा आव्या सिंह, अवण्या पाहवा एवं शिप्रा हेम्ब्रम तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक सचिव ऋद्धिमा कौशल ने किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम के दौरान पूरा विद्यालय परिसर रंग-बिरंगे गुब्बारों से सुसज्जित बना रहा और उत्सव का रंग छाया रहा।

करियर मार्गदर्शिका का विमोचनसमारोह के दौरान अतिथियों ने विद्यालय की टीम द्वारा तैयार करियर मार्गदर्शिका – डीपीएस बोकारो करियर एवेन्यू का विमोचन भी किया। 100 से अधिक पृष्ठों वाली इस रंगीन पत्रिका में आकर्षक पृष्ठ-सज्जा के साथ 12वीं के बाद अलग-अलग क्षेत्रों में करियर के विभिन्न विकल्पों की सचित्र विस्तृत जानकारी दी गई है। डीजीपी ने इसे विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण एवं लाभप्रद बताया। उक्त अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!