Bokaro: बोकारो पुलिस ने विजय दशमी के अवसर पर घोषित Dry Day का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक, बोकारो को सूचना मिली कि सेक्टर 09, राजेन्द्र मोड़ स्थित झोपड़ी में जितेन्द्र कुमार और मनोज वर्मा अवैध शराब बेच रहे थे। शराब सेवन के बाद इलाके में हंगामा किया जा रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक नगर, बोकारो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और मौके पर छापामारी की गई।
छापामारी और गिरफ्तारी
छापामारी के दौरान मनोज वर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में विदेशी और देशी शराब बरामद की गई। हालांकि, जितेन्द्र कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी मनोज वर्णवाल का निवास सेक्टर 09, राजेन्द्र मोड़, बोकारो में है।

बरामद शराब का विवरण
गिरफ्तार आरोपी के पास से बरामद शराब में शामिल हैं: 180 ml iconiq white – 45 बोतल, 180 ml royal stag prime whisky – 9 बोतल, 500 ml kingfisher – 20 कैन, 375 ml sterling reserve B7 – 2 बोतल, 375 ml Blender Pride – 2 बोतल, 180 ml mc Donald no1 – 4 बोतल, 180 ml STERLING B7 – 4 बोतल, 750 ml iconiq – 2 बोतल, 750 ml Blender Pride – 2 बोतल, 500 ml kingfisher – 96 कैन (4 पेटी), 750 ml kingfisher बीयर – 42 बोतल और 300 ml दबंग महुआ – 7 बोतल।
अपराधिक इतिहास और पुलिस दल
मनोज वर्मा का आपराधिक इतिहास गंभीर है, जिसमें हरला थाना में 2017 से 2024 तक विभिन्न मामलों में कई FIR दर्ज हैं। इस कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक नगर, सह थाना प्रभारी हरला और अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। पुलिस ने चेताया कि Dry Day उल्लंघन और अवैध शराब बिक्री के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
