Bokaro: झामुमो केन्द्रीय सदस्य सह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सदस्य मंटू यादव ने 11 जनवरी को हजारीबाग में होने वाली आरटीए की बैठक के निमित स्थानीय वाहन चालकों, ट्रांसपोर्टर व आम लोगों के साथ बोकारो परिसदन में बैठक की। बैठक में सभी ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
बोकारो रेलवे स्टेशन के वाहन व आटो चालकों ने बताया कि हजारीबाग जाने की परेशानी के कारण बोकारो के सैकड़ों आटो चालकों का परमीट का पैसा समय पर जमा नहीं होता है। इस वजह से जुर्माना होता है। आटो चालकों ने कहा कि माह में तीन दिन बोकारो व तीन धनबाद में कैंप कार्यालय लगाकर सभी छोटे एवं बड़े वाहनोें का परमीट निर्गत किया जाय। ताकि उन्हें न तो वेंडर के पास जाना पड़े और न ही परेशानी उठाना पड़े।
केन्द्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर मालवाहक वाहनों की लदान क्षमता से पांच प्रतिशत अधिक तक की अनुमति दी गई है। पर झारखंड के स्थानीय अधिकारी इस बात को नहीं मानते हैं। तत्काल इस आदेश को स्थानीय स्तर पर लागू कराया जाय।
गाड़ी व बस के फिटनेस निर्गत करने के लिए एमवीआई द्वारा मनमाना रवैया अपनाया जाता है। पंजीकरण के समय ही गाड़ी का कागजात दे दिया जाता है, दोबारा उसकी मांग नहीं होनी चाहिए। माइनिंग के बालू व गिट्टी के मामले में आरडीसी चार्ज पर उच्च न्यायालय की रोक है इसके बावूजद इस क्षेत्र में वसूली किया जा रहा है।
नागालैंड से पंजीकृत वाहन जो कि झारखंड के लोगों के हैं। उन्हें इस शर्त के साथ अनुमति दी जाय कि समय बितने के बाद वे यहीं से परमीट निर्गत कराएंगे।
बोकारो में राज्य परिवहन विभाग का बस अड्डा है। जो कि धनबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी के नियंत्राणाधीन है। उसे तत्काल बोकारो डीटीओ के नियंत्रण में दिया जाय तथा यहां उपकरण की चोरी, तथा अतिक्रमण पर रोक लगाया जाय। साथ बस स्टैंड को अंतरराज्यीय बस अड्डा के रूप में विकसित किया जाय।
बैठक में सुनील सिंह, शिव कुमार सिंह, शिव कुमार यादव, तारकेश्वर वर्मा, हरिहर सिंह, चंदन यादव, मनीष सिंह, संजय सिंह, मोहम्मद अलाउद्दीन, असगर खान, अवध किशोर सिंह, फारूक अंसारी, जवाहरलाल झा, सुनील कुमार सिंह, अंकित कुमार इत्यादि।