Bokaro: राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में दो बोकारो सदर अस्पताल के ओपीडी के कमरा नंबर-13 एवं बोकारो जनरल अस्पताल के ओपीडी कमरा नंबर-09 में तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र संचालित है।
इसके अलावा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एन०सी०डी क्लीनिक में काउन्सलिंग की सुविधा उपलब्ध है चुकि ग्रामीण स्तर पर तम्बाकू उत्पाद का सेवन करने वालों की संख्या काफी अधिक है और उन्हें परामर्शी सेवा लेने हेतु नशा मुक्ति केन्द्र जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। उसके लिये ई-परामर्शी सेवा की सुविधा बोकारो जिला में उपलब्ध है।
जिला परामर्शी मो० असलम ने बताया कि प्रत्येक सप्ताक के मंगलवार को डा० प्रशान्त कुमार मिश्रा मनोचिकित्सक सदर अस्पताल बोकारो द्वारा केवल मानसिक व तम्बाकू छोडने हेतु परामर्शी सेवा की शुरूआत की गई है।
इस सेवा के अन्तर्गत ग्रामीण स्तर के कोई भी व्यक्ति जो तम्बाकू उत्पाद का सेवन करते हैं यह अपने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर से सम्पर्क कर विडियो काल करते हुए सीधे डाक्टर से सम्पर्क कर अपनी समस्या को बताते हैं और डाक्टर द्वारा तम्बाकू छोड़ने हेतु क्या क्या किया जाना या निकाटीन गम की जरूरत है कि नही इसकी जानकारी आनलाईन ही सी०एच०ओ० के पास पहुच जाता है और वहां से यदि दवा की जरूरत होती है तो उनके दवा को भी उपलब्धता कराई जाती हैं।
■ प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को ओ०पी०डी० के अलावा ई-संजीवनी की सुविधा उपलब्ध-
डा० प्रशान्त कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को ओ०पी०डी० के अलावा ई-संजीवनी की जाती हैं। अगर कोई भी व्यक्ति मानसिक रोग या तम्बाकू छोड़ना चाहता है तो उसके लिये जितनी सुविधा होनी चाहिए वह सारी सुविधा व दवा बोकारो जिला में उपलब्ध है। उन्होंने जिले के सभी आमजनमानस जो तम्बाकू उत्पाद का उपयोग करते है और तम्बाकू छोड़ना चाहते है तो इस सुविधा का लाभ उन्हें एक बार जरूर लेनी चाहिए।
इस अवसर पर ई-संजीवनी करते हुए डा० प्रशान्त कुमार मिश्रा मनोचिकित्सक सदर अस्पताल बोकारो, जिला परामर्शी मो० असलम आरती कुमारी मिश्रा व छोटेलाल उपस्थित थे।