Bokaro: केंद्र सरकार के अधीन ईपीएफओ द्वारा पीएफ में मिलने वाले ब्याज दरों में भारी कटौती किये जाने का रविवार को जय झारखंड मजदूर समाज (JJMS) ने जमकर विरोध किया। जेजेएमएस के सदस्यों ने शहर के गाँधी चौक सेक्टर-4 में फाइनेंस मिनिस्टर का पुतला दहन किया। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में इस्पातकर्मी एवं ठेकाकर्मीयों ने भाग लिया।
केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी निति के खिलाफ जोरदार आक्रोश प्रदर्शन हुआ। पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित मजदूरों को सम्बोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी ने कहा कि आम जनता, मजदूर, किसान के दिन प्रतिदिन महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। वहीं सरकार के द्वारा विगत 40 वर्षो के निम्नतम स्तर पर मजदूरों को मिलने वाले पीएफ पर 0.40 प्रतिशत ब्याज दरों में भारी कटौती की है।
पहले पीएफ पर 8.5% को घटाकर 8.1% किया गया है। एक तरफ सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को दिन प्रतिदिन मजदूरों ने अथक परिश्रम और लगन से लाभ और उत्पादन में नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। वहीं केन्द्र सरकार सेवानिवृत के बाद जीवन यापन का माध्यम पीएफ में मिलने वाले रकम को भी छेड़ छाड कर मजदूरों के बुढ़ापे को नरकिय जीवन जिने के लिए मजबूर कर रहा है। यह मजदूर कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से: – के के मंडल, शंकर कुमार, आर बी चौधरी, एन के सिंह, अनिल कुमार ,एस के सिंह, हसन इमाम, कलाम अंसारी, यू सी कुम्भकार, आई अहमद, अभिमन्यु मांझी , जे एल चौधरी, ज्ञानि महतो, देवेन्द्र गोराई, रोशन कुमार, सरोज कुमार, बादल कोइरी, एस के पी साव, रामा रवानी, धर्मेंद्र कुमार, मोहन राम, आर पी दास, बी तेली, आर के मिश्रा, कुमार ऋषि राज, राजेश चौधरी, बी एन तिवारी,, चंदशेखर, राजा राम सिंह, सुरेश प्रसाद, अमूल्या महतो, मानिक चंद साह, फूल चंद मांझी, प्रदीप कुमार साह, आर एन सिंह, समीरण दत्ता, जितेन्द्र कुमार सिंह, नासिर खान, बी पी मेहता, सतेंदर कुमार, प्रमोद कुमार, इत्यादि उपस्थित थे।