Hindi News

ग्रामीणों को गांव में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी: मंत्री


Bokaro: मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार जगन्नाथ महतो के द्वारा नावाडीह प्रखंड अंतर्गत कीमजोरिया हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का फीता काटकर लोकार्पण किया। यह स्वास्थ्य उप केंद्र पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के समय में ही शिलान्यास किया गया जो विगत वर्ष 2020 में यह बनकर पूर्ण रूप से तैयार हुआ। बाद में इसे आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में अपडेट किया गया।

मंत्री ने उद्घाटन के बाद हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। कहा कि इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मरीजों को टीकाकरण से लेकर डिलीवरी व छोटी-छोटी बीमारियों का भी इलाज किया जाएगा, जिससे इस गांव व आस पास के गांव के ग्रामीणों को नजदीक में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी और ज्यादा भागदौड़ नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सेंटर में डॉक्टर,नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द प्रतिनियुक्त कर इसे सुचारू रूप से संचालित करें।

■ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलने से स्थानीय स्तर पर ही लोगों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य लाभ –

मौके पर अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सरकार कृत संकल्पित है। ग्रामीण इलाके में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा व्यवस्था बेहतर की जा रही है। इसी कड़ी में इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने सम्बन्धित पदाधिकारियों को कहा कि यह सुनिश्चित करें कि ग्रामीण इलाकों के सभी अतिरिक्त एवं उप स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्रतिदिन खुला रहें। यह ध्यान रखें कि केंद्रों पर इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीज बिना इलाज व दवा के नहीं लौटें। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के खुलने से स्थानीय स्तर पर ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

उद्घाटन के दौरान सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अनंत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नावाडीह संजय सांडिल, अंचल अधिकारी नावाडीह, नावाडीह प्रमुख पूनम देवी, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!