Education Hindi News

शहर के पुराने स्कूलों में एक GGPS का नहीं था ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन, पर आज से हो गया


Bokaro: शहर में संचालित गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-5 के ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (गोसा) की स्थापना आज रविवार को हुई। बता दें, शहर के नामचीन और पुराने स्कूलों में जीजीपीएस भी एक है पर अबतक इसका ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन नहीं था। जीजीपीएस से पास हो चुके स्टूडेंटों को यह बात हमेशा खटकती थी। इस बात का एहसास प्रधानाचार्य सौमेन चक्रवर्ती को जैसे ही हुआ, उन्होंने आगे बढ़कर बोकारो शहर में रहने वाले ओल्ड स्टूडेंट्स से कोआर्डिनेट किया और जीजीपीएस ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (गोसा) की स्थापना की।

रविवार को हुए प्रधानाचार्य सौमेन चक्रवर्ती की अध्यक्षता में एक बैठक के दौरान विद्यालय के अध्यापकों की उपस्तिथि में जीजीपीएस ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (गोसा) की स्थापना हुई | गोसा के मुख्य कार्यकारणी सदस्यों के पद पर बोकारो मॉल के स्पिरिट हैकर्स के मालिक उमेश जैन, ज़ायका रिसोर्ट के प्रोप्रिएटर, विक्रम शानन, रितेश सिंघ, प्रतिक अग्रवाल, राहुल रंजन, विनीत गोयल, शशिकांत पण्डे को नियुक्त किया गया है। बातचित के दौरान गोसा सदस्यों ने बताया की उनका मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को सही राह दिखाना है और होनहार एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है |

इस सन्दर्भ में और लोगों को जोड़ने के लिए जीजीपीएस विद्यालय से पास आउट हुए विद्यार्थियों के लिए 16 मार्च, 2022 दिन बुधवार को विद्यालय परिसर में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया है जिसमे 2018 या उसे बीते वर्षों में इस विद्यालय से पढ़ कर पास आउट हुए सभी छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। फिलहाल जब तक स्कूल के अल्मुनि गोसा का बागडोर अपने हाथो में नहीं ले लेते है, तबतक प्रधानाचार्य सौमेन चक्रवर्ती इसके प्रेजिडेंट रहेंगे।

गोसा के कार्यकारी सदस्य उमेश जैन ने जीजीपीएस से पास हुए सभी स्टूडेंट्स से अपील की है वह गोसा से जुड़े। गोसा से जुड़ने के लिए स्कूल के वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!