Bokaro: जिले में रविवार को शांति और सौहार्द के साथ बकरीद का त्यौहार मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में पहुंचे और नमाज अदा की। बोकारो, झारखंड सहित पूरे हिंदुस्तान में अमन , चैन , आपसी भाईचारा एवं देश की तरक्की की दुआ की। साथ ही लोगों ने आपस में गले मिलकर एक – दूसरे को त्योहार की बधाई दी । जिला प्रसाशन अलर्ट मोड में रहा।
बोकारो चास – बोकारो के मुस्लिम बहुल इलाके उकरीद , सिवनडीह , डुमरो , आजाद नगर , हेमाबाद , मखदुमपुर , इटलामपुर , मिल्लत नगर , सिजुआ , झोपटो , बालीडीह , कुमडीह , भर्रा , गौसनगर , अंसारी मुहल्ला , सुल्तान नगर , न्यू पिंडरगड़िया , सोलागिडीह , करमाटांड़ , धनगरी आगरडीह , महेशपुर , पिपटाटांड़ , बास्तेजी , रजा नगर , मोहनडीह , जाला , घटियाली , सोनाबाद , नारायणपुर , गोपालपुर आदि में रविवार को अकीदत के साथ ईद – उल – अजहा ( बकरीद ) मनाया गया।