Hindi News

रामनवमी जुलूस 2024: इतने घंटे बोकारो-चास-तेनुघाट में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित


Bokaro: बुधवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से सम्पूर्ण बोकारो स्टील सिटी टाउनशिप क्षेत्र में अपराह्न 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

साथ ही अपराह्न 01:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूरे चास क्षेत्र में बाधित रहेगी। तेनुघाट में भी अपराह्न 02:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल,चास अन्तर्गत रामनवमी जुलूस काफी संख्या में निकाला जाता है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिनांक 17.04.2024 (बुधवार) को अपराह्न 01:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूरे चास क्षेत्र में बाधित रहेगी।

अपातकाल की स्थिति में निम्न मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

उपकेन्द्रों के नाम एवं मो० नः 33/11 के०वी० वि०श०उ०, चास 9431135828, 33/11 के०वी० वि०श०उ०, नारायणपुर (चौरा) 8987944140, 33/11 के०वी० वि०श०उ० बालीडीह 9771738131, नियंत्री पदाधिकारीः कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चास बालीडीह 7739820668, वरीय पदाधिकारीः सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, चास (श०) 9431135833

उपकेन्द्रों के नाम एवं मो० नः 33/11 के०भी० वि०श०उ० फुदनीडीह 7091394434, 33/11 के०भी० वि०श०उ० बारी को-ओपरेटिव 9470580887, 33/11 के०भी० वि०श०उ० पिण्ड्राजोरा 9661596342, 33/11 के०भी० वि०श०उ० मामरकुदर 7654612092, नियंत्री पदाधिकारीः कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा डुमरजोर नारायणपुर पिण्ड्राजोरा 7258841155, वरीय पदाधिकारीः सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल चास (ग्रा०) 9431135834

उपकेन्द्रों के नाम एवं मो० नः 33/11 के०भी० वि०श०उ० चंदनकियारी 966148322, 33/11 के०भी० वि०श०उ० लागला 7250473730, 33/11 के०भी० वि०श०उ० बरमसिया 9102926886, नियंत्री पदाधिकारीः कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मानपुर चंदनकियारी 8292379771, वरीय पदाधिकारीः सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल चंदनकियारी 9431135836

विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल चास का मोबाइल न. 9431135813 एवं विषम परिस्थिति या किसी सूचना के लिए वाट्सएप नंबर 8987944139 पर सूचना दे सकतें है।

उधर, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, तेनुघाट अन्तर्गत रामनवमी जुलूस को लेकर सुरक्षा दृष्टिकोण से दिनांक 17.04.2024 (बुधवार) को अपराह्न 02:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी कार्यापलक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल तेनुघाट ने दी।

अपातकाल की स्थिति में निम्न मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

वरीय प्रबंधक (तकनीकी) वि०अ०प्र० तेनुघाट 8210788515

प्रबंधक (तकनीकी) वि०आ०अ०प्र० जैनामोड़ 9931353033

प्रबंधक (तकनीकी) वि०आ०अ०प्र० बेरमो/गोमिया 8210559026,

कनीय प्रबंधक (तकनीकी) वि०आ०प्रशाखा गोमिया 9934994341,

कनीय प्रबंधक (तकनीकी) वि०आ०प्रशाखा बेरमो 8789586689

कनीय प्रबंधक (तकनीकी) वि०आ०प्रशाखा जैनामोड़ 9958906892

त्योहार को लेकर जिला प्रशासन ने किया नंबर जारी

जिला नियंत्रण बोकारो का दूरभाष संख्या- 06542-223475/247891 एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष 100 (टॉल फ्री नंबर्) तथा 224789

विधि व्यवस्था के संबंध में विशेष सूचनाएं 242266, 222701 पर दी जा सकती है।

अग्निशमन तेनुघाट का नंबर-
9304953400 (24×7)

अग्निशमन तेनुघाट प्रभारी का नंबर- 9471338524

अग्निशमन चास प्रभारी का नंबर- 9304953428 (24×7)

अग्निशमन चास प्रभारी का नंबर- 9973014724

अग्निशमन बोकारो – 9304953427 (24×7)


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!